गर्मियों में स्पेशल किराये के साथ शुरू हुई 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रैन

106
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

ग्रीष्‍मका‍लीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें सुविधा देने के लिए रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर चार जोड़ी ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा। 

  1. गाड़ी संख्‍या 09075/09076 मुम्‍बई सेंट्रल काठगोदाम मुम्‍बई सेंट्रल साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन स्‍पेशल किराया के साथ – गाड़ी संख्‍या 09075 मुम्‍बई सेंट्रल काठगोदाम सुपरफास्‍ट स्‍पेशल, 08 मार्च, 2023 से 28 जून, 2023 तक मुम्‍बई सेंट्रल से प्रति बुधवार को 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(20.15/10.25 बुधवार) होते हुए गुरूवार को 14.30 बजे काठगोदाम पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09076 काठगोदाम मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल ट्रेन, 09 मार्च, 2023 से 29 जून, 2023 तक काठगोदाम से प्रति गुरूवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(10.30/10.40 शुक्रवार) होते हुए शुक्रवार को 20.55 बजे मुम्‍बई सेंट्रल पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूँ,  बरेली जंक्‍शन, बरेली सिटी, इज्‍जतनगर, बहेड़ी, किच्‍छा, लालकुऑं जंक्‍शन एवं हल्‍दवानी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर श्रेणी एवं दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे ।
  2. गाड़ी संख्‍या 09185/009186 मुम्‍बई सेंट्रल कानपुर अनवर गंज मुम्‍बई सेंट्रल साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन स्‍पेशल किराया के साथ– गाड़ी संख्‍या 09185 मुम्‍बई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज स्‍पेशल सुपरफास्‍ट, 11 मार्च, 2023 से 24 जून, 2023 तक मुम्‍बई सेंट्रल से प्रति शनिवार को 11.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(20.15/20.25 शनिवार) होते हुए रविवार को 15.35 बजे कानपुर अनवरगंज  पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09186 कानपुर अनवरगंज मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल सुपरफास्‍ट, 12 मार्च, 2023 से 25 जून, 2023 तक कानपुर अनवरगंज से प्रति रविवार को 18.40 बजे चलकर, रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(10.30/10.40, सोमवार) होते हुए प्रति सोमवार को 22.30 बजे  मुम्‍बई सेंट्रल पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज एवं बिलहौर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में  एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। 
  3. 09091/09092 उधना हिसार उधना साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथगाड़ी संख्‍या 09091 उधना हिसार सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ,  08 मार्च, 2023 से 28 जून, 2023 तक  उधना  से प्रति बुधवार को 01.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(05.13/05.15 बुधवार) एवं रतलाम (06.45/06.50 बुधवार) होते हुए बुधवार को 22.25 बजे हिसार पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09092 हिसार उधना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 09 मार्च, 2023 से 29 जून, 2023 तक हिसार से प्रति गुरूवार को 00.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(16.40/16.50, गुरूवार) एवं दाहोद (18.25/18.27, गुरूवार) होते हुए प्रति शुक्रवार को 00.05 बजे उधना स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, चौमूं सामौद, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नरनौल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी एवं हांसी स्‍टेशनो पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक सेकंड एसी कम थर्ड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। 
  4. गाड़ी संख्‍या 09117 सूरत सुबेदारगंज स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, गाड़ी संख्‍या गाड़ी संख्‍या 09118 सुबेदारगंज सूरत स्‍पेशल सुपरफास्‍ट ट्रेन स्‍पेशल किराया के साथ – गाड़ी संख्‍या 09117 सूरत सुबेदारगंज स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 10 मार्च, 2023 से 30 जून, 2023 तक सूरत से प्रति शुक्रवार को 06.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(10.20/10.22), रतलाम(13.05/13.15) उज्‍जैन(15.15/15.25) एवं मक्‍सी(16.40/16.42) होते हुए शनिवार को 08.40 बजे सुबेदारगंज पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09118 सुबेदारगंज सूरत स्‍पेशल सुपरफास्‍ट, 11 मार्च, 2023 से 01 जुलाई, 2023 तक सुबेदारगंज से प्रति शनिवार को 19.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी(11.40/11.42, रविवार), उज्‍जैन(12.30/12.40), रतलाम(14.35/14.40) एवं दाहोद(16.01/16.03) होते हुए रविवार को 20.00 बजे सूरत पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्‍जैन, मक्‍सी, शाजापुर, पाचोर रोड, ब्‍यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्‍वालियर, मालनपुर, सोनी, भींड, इटावा, गोविंदपुरी एवं फतेहपुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।  इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक सेकंड कम थर्ड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। 

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM