भारत माता प्रतिमा का अनावरण : भारत माता चैराहे के नाम से जाना जायेगा अलकापुरी चैराहा

1298
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 1 अक्टूबर। अलकापुरी चैराहा पर रविवार षाम उत्साह, उल्लास, उमंग से सरोबार वातावरण में भारत माता प्रतिमा का भव्य अनावरण हुआ। इस मौके पर जोरदार आतिषबाजी एवं भारत माता की जय-जयकार की गूंज हुई और उपस्थित जनों ने मां भारती की आरती की। समारोह में विधायक चेतन्य काष्यप, गुजरात के भावनगर विधायक जीतूभाई वाघानी, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, स्वामी कृष्णानन्द जी महाराज, जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विधायक चेतन्य काष्यप ने कहा कि व्यक्ति अगर किसी कार्य को करने का मजबूत इरादे के साथ संकल्प लें तो व कार्य अवष्य पूर्ण होता है, महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल द्वारा भारत माता उद्यान निर्माण व उद्यान में भारत माता की मूर्ति स्पापित करना इसका सषक्त उदाहरण है। उन्होने कहा कि आज पुरे विष्व में मॉं भारती का गुणगान हो रहा है यह हम सभी के लिये गर्व की बात है। आज भारत माता की मूर्ति का जन लोकार्पण होने से नागरिकों में ओर अधिक प्रबल होगी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जब मैं पार्षद था तब यहां की स्थिति दयनीय थी, मैंने तब यह संकल्प लिया कि यहां पर भारत माता उद्यान विकसित होगा और उद्यान में मॉं भारती की प्रतिमा स्थापित होगी। जनता के आषीर्वाद से आज मेरा यह संकल्प पूरा हुआ है, इस कार्य के लिए मैं जनता का दिल से आभारी हूॅं कि मेरा संकल्प पूरा करने की उन्होने मुझे प्रबल शक्ति दी।

इस अवसर पर महापौर श्री पटेल ने मेरी माटी मेरा देष अभियान के तहत नगर के 49 वार्डो की एकत्रित की गई मिट्टी के कलष मंच से उपस्थितों दिखाते हुए बताया कि देष की राजधानी दिल्ली में निर्मित होने वाले सबसे बड़े उद्यान निर्माण हेतु दिल्ली पहुंचाया जायेगा।
गुजरात के भावनगर विधायक जीतूभाई वाघानी ने इस अवसर पर कहा कि आज विष्व के 178 देषों में भारत का गुणगान हो रहा है, भारत पुनः सोने की चिड़िया बनने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम का संचालन श्री विकास शैवाल ने किया व आभार क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती देवश्री पुरोहित ने माना।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM