1 दिन में किया 7.80 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का भूमि पूजन

255
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 9 मार्च । नगर के चंहूमुखी विकास हेतु दृढ़ संकल्पित महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने 9 मार्च शनिवार को नगर के विभिन्न वार्डो में 7.80 करोड़ के विकास कार्यो का भूमि पूजन क्षेत्रिय पार्षदों के साथ कर इतिहास कायम किया है।

महापौर माननीय श्री पटेल ने वार्ड क्रमांक 9 में कस्तुरबा नगर मुख्य मार्ग से योगी विहार एवं शक्ति नगर रोड़ तक 8618856 की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क व आरो आश्रम के पीछे 4661100 की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क, वार्ड क्रमांक 22 में अमृत सागर कालोनी सरस्वती स्कूल के पास 3379400 की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क, वार्ड क्रमांक 27 में अरिहंत परिसर कालोनी से महू रोड तक 7287650 की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क व भोई मोहल्ला क्षेत्र में नाले पर 5105840 की लागत से आरसीसी बॉक्स कलवर्ट निर्माण, वार्ड क्रमांक 33 में राजपुत बोर्डिंग की आंतरिक सड़को का 4272800 की लागत से सीमेन्टीकरण, वार्ड क्रमांक 16 में नवकार नमकीन से सागोद रोड तक 11245950 की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क व पेवर ब्लॉक स्थापना कार्य, वार्ड क्रमांक 29 में राजस्व नगर आनन्द पैलेस के पीछे 5856200 की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क एवं आरसीसी पाईप क्रॉस ड्रेन निर्माण, वार्ड क्रमांक 34 में 40 व 25 लाख की लागत से सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 37 में 14 लाख की लागत से सड़क निर्माण वार्ड क्रमांक 39 में सुरजपौर से मोचीपुरा तक 1400000 की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क व अजाक्स थाने के पास 2800000 की लागत से संजीवनी क्लीनिक निर्माण, टाटा नगर अनाधिकृत कॉलोनी में 1280000 की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क व सैनिक कल्याण बोर्ड के पास 2900000 की लागत से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण इस तरह कुल 78227796 की राशि के विकास कार्यो का भूमि पूजन कर इतिहास कायम किया है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

उक्त अवसरो पर महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने अपने पृथक-पृथक उदबोधन में कहा कि वर्तमान परिषद विकास के लिए कटिबद्ध है ओर शहर के प्रत्येक वार्ड में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है। आज 9 मार्च का दिन ऐतिहासिक रहा इस दिन हमने 7.80 करोड़ की लागत से विभिन्न वार्डो में विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन कर नागरिकों को उनकी आशाओं के अनुरूप विकास की सौगात दी है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM