लाखों रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण

83
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 19 फरवरी 2023/ विकास यात्रा के क्रम में रविवार को 7 वार्डों में तीन स्थानों पर शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप और महापौर श्री प्रहलाद पटेल द्वारा लाखों रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें संजीवनी क्लीनिक के भूमिपूजन से लेकर मांगलिक भवन का लोकार्पण सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण व अन्य कार्य शामिल हैं। विकास यात्रा शहर में अपने अंतिम चरण में वार्ड क्रमांक 272829303137 और 38 में निकाली गई।

विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने होमगार्ड कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यह क्षेत्र अगले समय का नया रतलाम बनेगा। ओवर ब्रिज के कारण जो हादसे यहां हुए हैंउन्हें रोकने के लिए संबंधित विभाग के इंजीनियर के द्वारा सर्वे किया गया है और यदि जरूरत पड़ी तो इसमें बदलाव भी किया जाएगा।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

अर्जुन नगर में आयोजित कार्यक्रम में श्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्रीजी के आने के बाद से लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। कच्चे मकान पक्के आवासों में बदले हैं। क्षेत्र के कई परिवार पीएम आवास के लिए पात्र नहीं थे लेकिन उन्हें फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग कर आवास बनाने में मदद की है। क्षेत्र में पानी की टंकी बनाकर लाइन भी डाली गई है लेकिन प्रेशर की कमी की बात सामने आई है जिसे दूर कराया जाएगा।

काजीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में श्री काश्यप ने कहा कि मुझे रतलाम की जनता ने यानी आप सब लोगों ने चुना है। क्षेत्र में विकास के लिए हाकिमवाड़ा से आरडीए तककलेक्टर बंगले से संत रविदास चौक तक सिटी रिंग रोड का प्रस्ताव शासन के पास गया हैजिसे जल्द स्वीकृति मिलेगी। क्षेत्र की दो कॉलोनी ग्रीन बेल्ट में आ रही हैवहां पर भी कुछ लोगों ने मकान बनाए हैं। उन लोगों को नुकसान न हो इसके लिए शासन को पत्र भी लिखा है।

महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने अर्जुन नगर में कहा कि माताबहनों और बच्चियों के लिए सरकार हमेशा अग्रणी रही है। मोदीजी ने आयुष्मान कार्ड दिए हैंतो मुख्यमंत्रीजी ने संजीवनी क्लीनिक की सौगात दी है। काजीपुरा में आयोजित समारोह के दौरान श्री पटेल ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत रतलाम की सड़कों के लिए 350 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री जी दे रहे हैं। इतनी ही राशि की दूसरी किस्त भी आएगी। इसके माध्यम से शहर में विकास के विभिन्न कार्य होंगे। होमगार्ड कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में श्री पटेल ने कहा कि मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों को मैरिज गार्डन या फिर टेंट लगाने पर बहुत राशि खर्च करनी पड़ती थी। क्षेत्र को मांगलिक भवन मिलने से यहां के लोगों को न्यूनतम दाम पर यह उपलब्ध होगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से श्री राजेन्द्र सिंह लुनेराश्री मनोहर पोरवालउपाध्यक्ष श्री दिनेश शर्माश्री निलेश गांधीश्री आदित्य डागाश्री मयूर पुरोहितश्री कृष्णकुमार सोनीश्री शैलेंद्रसिंह सिसौदियाएमआईसी सदस्यश्री विशाल शर्माश्री रामू डाबीश्री पप्पू पुरोहितश्री धर्मेन्द्र व्यासश्री दिलीप गांधीश्री मनोहरलाल, श्री राजू सोनीमाया पांचालपार्षद श्री परमानंद योगीश्री अशोक जोनवालशबाना खानश्री इब्राहिम शेरानीश्री मंसूर जमादारश्री सलीम मेवश्री सईद कुरैशीसुशीला परमारश्री राकेश परमारश्री हेमंत राहोरीश्री मुबारिक शेरानीश्री शाहिद अंसारीहीना शाहमरियम मंसूरीश्री सोहेल शाहप्रो इमरान हुसैनश्री रमेश पांचाल आदि उपस्थित थे।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM