रतलाम पुलिस की बडी कार्यवाही : जुए के अड्डे पर दी दबिश, 30 जुआरी समेत जप्त किए 2 लाख 57 हजार 220 ₹

948
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

घटना का संक्षिप्त विवरण : दिनांक 30.04.2023 को थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड की टीम द्वारा जुआरियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। थाना स्टेशन रोड रतलाम की पुलिस टीम को मुखबीर सूचना मिली की प्रताप नगर क्षेत्र में डी-1, प्रताप नगर स्वप्नील सिंह के तीन मंजीला मकान में तीसरी मंजील पर एक बडा जुआ चल रहा है जिसमें काफी लोग बेठकर जुआ खेल रहे है तथा मकान मालिक उन्हे अपने मकान में बिठवाकर जुआ खिलवा रहा है ।

सूचना पर स्टेशन रोड पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए अनुसार दबीश दी गई जहा मौके पर बहुसंख्या में लोग इकट्ठा होकर जुआ खेलते मिले जिनमें जुआ जितेन्द्र सिह, गणपत बागरी, विनोद लोहार, गोपाल राठौर, राजा खान, अब्दुल अजीज, अबरार हुसैन, असपाक खान, रईस कुरैशी, दिनेश सिलावट, रुस्तम खोखर, अमजद मेवाती, शेरा मेवाती , सलीम बक्श, सलीम शाह, नटवर मेवाडा, पप्पन खा, जावेद खा आमीन खान, रमेश धाकड, हिम्मत कुमावत, मोहम्मद लई शेख, महिपाल सिह, असरफ हुसैन, अजहर खान, संजु कुमार, विजय राठौर, शाकीर अंसारी, शानु शाह, इरफान हूसैन जुआ खेल रहे थे। जिन्हे पकड़कर मौके पर से कुल जुआ राशि 2 लाख 57 हजार 220 रुपये व 10 ताश की गड्डी एवं 31 मोबाईल जप्त कर सभी जुआरियों के विरुध्द धारा ¾ जुआ अधिनियम में के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

जप्त सामग्री कुल जुआ राशि 2 लाख 57 हजार 220 रुपये, 10 ताश की गड्डी , 31 मोबाईल।

सराहनीय भूमिका : निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उप.निरी. सचिन डावर, स.उ.नि. एम.आई. खान, प्रआर. 344 मनीष यादव, प्रआर. 77 नरेश बाबु , प्रआर. 126 दिलीप देसाई, प्रआर. 222 धीरेन्द्र दिक्षित, प्र.आर.186 जितेन्द्रसिंह बघेल, प्र.आर.154 शेलेन्द्रसिंह, आर. 864 राजेश बक्शी आर. 597 विजय शेखावत, आर. 217 पवन मेहता, आरक्षक 132 धर्मेन्द्र मईडा, आर. आर. 812 लोकेन्द्र सोनी, आरक्षक 906 मुकेश कुमावत, आर. 282 याकुब अली,आर. 686 पारसमल धाकड, आर. 82 ललित वर्मा, आर. 469 अजीत जाट, आर. 744 हेमराज

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM