आदिनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक बड़े ही धूमधाम से मनाया

363
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

तलाम प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के बैनर तले भगवान आदिनाथ की भव्य रथ यात्रा मोती पूज्य मंदिर चौमुखी पुल प्रारंभ हुई। जिसमें देवसुर तपागच्छ जैन श्री संघ से सागर समुदाय की साध्वी परम प.पू .श्री शीला रेखा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा एवं श्री त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ से साध्वी प. पू. श्री राजयशा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा की निश्रा में धर्म ध्वजा घोड़े और बैंड बाजों के साथ परमात्मा का भव्य रथ जिसमें आदिनाथ भगवान विराजमान थे जो शहर के विभिन्न मार्ग चौमुखी पुल,घास बाजार, खेरादी वास, डालुमोदी बाजार, क्लॉथ मार्केट, बजाज खाना, तोप खाना ,चांदनी चौक होते हुए चौमुखी पुल मोती पूज्य जी के मंदिर पर समापन हुआ। जिसमें अनेक जगह परमात्मा की गवली बनाई गई। जिसमें अखिल भारतीय मूर्तिपूजक युवक महासंघ द्वारा शकल श्री संघ का श्रीफल द्वारा बहूमान किया गया।

भव्य रथयात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक, धार्मिक बंधु व श्रावक, श्राविका व साथ में चल रहे थे। शहर के प्रथम नागरिक महापौर प्रहलाद पटेल एवं रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, जैन समाज के सभी श्री संघ के अध्यक्ष और सचिव, सदस्य बंधु एवं श्रावक श्राविका भी रथयात्रा में उपस्थित हुए साथ में अखिल भारतीय श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के सदस्य मुकेश पगारिया, जितेंद्र चोपड़ा, राजेश रांका, जयवंत कोठारी, राजेंद्र दरडा, निलेश काकडी वाला, राजेश पोरवाल काकडी वाला, निलेश चोरड़िया, सिद्धार्थ कोठारी, किरण मेहता, मुकेश धाकड़, हार्दिक मेहता, नरेंद्र गांग, विनय सुराणा, श्रीपाल भंडारी, धर्मेंद्र रांका, जितेंद्र मेहता, विप्लव जैन ,अनिल कोठारी, शैलेंद्र मंडोत सहित समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM