भाजपा पार्षद हितेश कामरेड ने बताईं उपायुक्त द्वारा की गई 7 अनियमितता, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला

764
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

सिविक सेंटर के 26 प्लॉट की गलत तरीके से रजिस्ट्री करवाने वाले नगर निगम उपायुक्त विकास सोलंकी की शिकायत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) तक पहुंच गई है। इसके पहले पार्षद कामरेड चुनाव आयोग को शिकायत कर चुके हैं। इसमें उन्होंने बताया है कि उपायुक्त 5 साल से अधिक समय से यहां पदस्थ हैं। इसलिए उनका स्थानांतरण किया जाए। दोनों ही शिकायतों को कामरेड ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप को भी भेजा है। भाजपा पार्षद हितेश कामरेड द्वारा की गई शिकायत में उपायुक्त की कार्यशैली और अनियमितता को 7 बिंदुओं में बताया गया।

अनियमितता 7 बिंदुओं में समझे

  • 1- विकास शाख की योजना क्रमांक 71 सिविक सेन्टर स्थित 22 भूखण्डों की रजिस्ट्री में अनियमितता पूर्ण किये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा रजिस्ट्री पर इनके हस्ताक्षर भी है।
  • 2- विधानसभा निर्वाचन के पूर्व इनके द्वारा भा.ज.पा पार्षदों, राज्य सरकार व नगर सरकार के विरूद्ध नगर निगम कर्मचारी को भडकाकर सरकार के विरूद्ध माहौल बनाने के साथ ही पार्टी की छवि धूमिल किये जाने का प्रयास किया गया।
  • 3- नगर निगम के सम्पत्तिकर विभाग, राजस्व विभाग व विकास शाखा के प्रकरणों जिनमें नामातंरण आदि कार्य है जो आमजन से संबंधित है उनमें बगैर लिए-दिए कार्य नहीं करना तथा प्रकरणों में पेड़िग रखना इनकी कार्यशैली का अभिन्न अंग हैं।
  • 4- विधानसभा निर्वाचन के पूर्व भी निर्वाचन आयोग के निर्देश के उपरान्त भी 03 वर्ष से अधिक की समयावधि रतलाम नगर निगम में होने के पश्चात भी प्रशासनिक उच्चस्तर पर लेन-देन किये जाने से इनका स्थानतरण नहीं हुआ। विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जावें। इस प्रस्ताव के पक्ष
  • 5- श्री विकारा सोलकी द्वारा रतलाम नगर पालिक निगम में कर्मचारियों की गोग्यता व वरिष्ठता को अनदेखा किया जाकर गलत तरीके से विभिन्न पदों पर पदोन्नति एवं अनुकम्पा नियुक्ति की कार्यवाही की गई। व राभी टेबलों पर अपने व्यक्ति बढ़ाकर उन्हें भारी लाग पहुंचाया गया। साथ अन्य कर्मचारी के साथ भी भेदभाव किया जाना लगा।
  • 6- श्री सोलंकी की कार्यशैली से रा. पार्षदगण, आमजन व नगर निगम के कर्मचारीयों में काफी असंतोष व्याप्त है इसी कारण न. निगम के साधारण रागिल्लन दिनांक 07.03.2024 में इनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जो राम्मानीय सदस्यों द्वारा बहुमत से पारित किया। (छायप्रति संलग्न है।) अविश्वास प्रस्ताव पारा होने के पश्चात् इनको कार्य मुक्त करने के बाद भी पुरानी तरीकों में इनके द्वारा फाईलों पर हस्ताक्षर किये जा रहें हैं व अपने लोगो को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
  • 7- श्री विकारा सोलंकी रतलाम न.पा.नि. में वित्त विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लेखाधिकारी के पद पर रतलाम पदस्थ हेतु इनके द्वारा तत्कालीन आयुक्त से सांठगांठ कर नगर निगम के कई विभागों का प्रभार लिया गया था। उक्त समस्त तथ्यो को दृष्टिगत रखते हुए श्री विकारा सोलंकी उपायुक्त के विरूद्ध विभागीय जांच की जाकर राक्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाकर आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए इनका स्थानातंरण रतलाम नगर पालिक निगम से अन्य जगह किये जाने हेतु निर्देशित प्रदान करें।
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM