बस चेकिंग अभियान जारी : चार दिन में 211 बसों की चेकिंग, बिना फिटनेस की 2 बस जब्त

583
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

दिनांक 31.12.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढ़ा (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) के निर्देशन में संपूर्ण जिला रतलाम में बीना परमीट, फिटनेस के चलने वाली बसो की श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय यातायात श्री अनिल कुमार राय, थाना प्रभारी सूबेदार अनोखीलाल परमार, उनि. होतीलाल विश्वकर्मा, सउनि. गणेश शर्मा, सउनि. करण सिह कटारा एवं हमराह फोर्स यातायात रतलाम द्वारा जिला रतलाम के प्रमुख मार्गो व बस स्टेण्डों पर यात्री बसो की गहन चैकिंग कर बसों का परमीट, फिटनेश, बीमा आदि वाहन सम्बंधी वेध दस्तावेजो की चैकिंग कर कुल 16 बसों की चैकिंग की गई।

सूबेदार सोनू वाजपेयी द्वारा शहर जावरा में बस चैकिंग के दौरान कुल 15 बसे चैक की जाकर आज दिनांक तक रतलाम जिलें में यातायात पुलिस द्वारा कुल 211 बसे चैक की गई । जिले में सभी बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट चैक किये जावेंगे तथा सभी बस चालको को निर्देशित किया गया कि वे अपनी बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट विंडस्क्रीन पर चस्पा करें। जिले में निरंतर अभियान चलाकर बस चैकिंग कर कार्यवाही की जावेगी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM