मुख्यमंत्री ने गाये अपने गुण गान 3 घंटे इंतजार कराने के बाद किया एक तरफा संवाद प्रबद्धजन हुए निराश : Video

186
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

आज बड़ी उम्मीद से शहर के प्रबुद्ध और व्यापारीगण मुख्यमंत्री से संवाद करने गए थे, 3 घंटे के इंतजार के बाद प्रबुद्धजनों में एक उम्मीद थी शहर के लिए व्यापारिक और उद्योगिक परिचर्चा होगी , व्यापारी और प्रबुधजन की समस्या सुनी जाएगी, सब ने तैयारी की थी। पर 3 घंटे के इंतजार के बाद जब सीएम के उद्बोधन के बाद कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया तो कार्यक्रम मैं पहुंचे प्रबद्धजनों ने आपको ठगा सा महसूस किया।

जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ अध्य्क्ष विशाल डांगी एवं उपस्थित अन्य प्रबद्धजनो के अनुसार ये कार्यक्रम तो मेरे मिया मिट्ठू जैसा हो गया CM ने सिर्फ अपने गुण गान गाये और एक तरफा संवाद करके कार्यक्रम को विराम दे दिया। क्या प्रबदजनो के हमारे समय का कोई महत्व नही है। इतनी जोर शोर से पूरे शहर मैं प्रचारित किया गया की मुख्यमंत्री जी संवाद करेंगे, पर वहा जा कर तो सिर्फ सुनना ही पड़ा कोई संवाद नहीं हूवा, ये कैसा एक तरफा संवाद जहा प्रबद्धजनो को बोलने का मौका ही नही मिले।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

अंधा बाटे रेवड़ी अपने अपने को से आशय है की जो अवार्ड वितरित किये उसमे भी अपने अपने वालो को ही रेवड़ी बाटी दी गयी, उदहारण के लिए जिन्होंने इस शहर मैं सेव का कार्य शुरू किया पूरे प्रदेश मैं रतलाम सेव को प्रसिद्ध किया, उन्हे कोई अवॉर्ड नही मिला। जो अभी नए आए है उन्हे रेवड़ी बाट दी गयी। मुख्यमंत्री जी व्यापारी इस शहर की शान है, यहां कोई बड़े उद्योग नहीं है, कोविड काल से व्यापारी वर्ग परेशान है, शहर का व्यापार दिन पर दिन कम हो रहा है। आज कर्ज के कारण सबसे ज्यादा हार्ट अटैक भी व्यापारी को ही आते है।

विधायक जी बड़ी खुशी होती अगर आप इस कार्यक्रम से व्यापारी की परेशानी को मुख्यमंत्री तक पहुंचाते पर सिर्फ एकतरफा कार्यक्रम रखा, आप रतलामी सेव को GI टैग मिले ये बात करते, स्वर्ण और चांदी के व्यापारी आज सरकार की HUID की नीति से परेशान है ये बात माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाते, ऑनलाइन व्यापार ने सभी छोटे व्यापारी को खत्म कर दिया है ये बात करते ,बड़े बड़े ब्रांड इस शहर मैं एकाधिकार करते जा रहे है जिससे छोटे व्यापारी का व्यापार पूरा खत्म होता जा रहा है, शासन ऐसी नीति लाए जिससे इन्हे राहत मिले ये बात करते और व्यापारी को किस तरह कम ब्याज पर लोन मिले और वह अपना व्यापार बड़ा सके ये बात अगर आप करते तो निश्चित ही आज आप रतलाम के व्यापारी का दिल जीत लेते। इस बात के लिए माननीय विधायक जी मैं आपका बहुमान करता पर आपने सिर्फ अपने गुण गाये और एक तरफा संवाद किया सभी प्रबुद्धजनों का अपमान हुआ है।विशाल डांगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस व्यापार एवम उद्योग प्रकोष्ठ

CM द्वारा किया गया जनता से संवाद
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM