बाल विवाह रोकथाम अभियान 2023 : जिले की समस्त परियोजनाओं में कंट्रोल रूम स्थापित, टोल फ्री नं जारी

539
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 24 नवंबर 2023/ बाल विवाह रोकथाम अभियान  2023  के अंतर्गत कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले की समस्त महिलाएं बाल विकास परियोजनाओं में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।

कंट्रोल रूम 31 दिसंबर तक नियमित रूप से प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे। समस्त कंट्रोल रूम पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। संबंधित कर्मचारी बाल विवाह से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत कराएंगे। परियोजना अधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग को अवगत कराएंगे।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

महिला बाल विकास विभाग द्वारा परियोजनावार संबंधित परियोजना अधिकारियों के नंबर प्रसारित किए गए हैं जिसमे रतलाम शहर क्रमांक एक परियोजना अधिकारी श्रीमती सुशीला व्यास (8349147509), रतलाम शहर क्रमांक 2 श्रीमती अर्चना माहोर (81033 24325), रतलाम ग्रामीण क्रमांक एक श्रीमती प्रियंका बैरागी (81039 90514), रतलाम ग्रामीण क्रमांक 2 श्रीमती प्रेमलता मांकल (98265 56554), सैलाना श्रीमती ज्योति गोस्वामी (73545 01090) पिपलोदा श्रीमती प्रेरणा चौहान (94254 86930) बाजना श्रीमती रितु डावर (78697 46210), जावरा शहर एवं जावरा ग्रामीण श्रीमती अंकिता भिडोदिया (77728 04252) तथा आलोट परियोजना अधिकारी श्री विवेक पाटीदार (9827 811249) है।

इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा मोबाइल नंबर (94254 06844), सहायक संचालक अंकिता पंड्या मोबाइल नंबर (94068 37268) तथा रविंद्र मिश्रा मोबाइल नंबर (94259 92575) पर भी सूचना दी जा सकती है। इस संबंध में चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM