शहर कांग्रेस ने किया महाकाल लोक की घटना के विरोध में धरना एवं सद्बुद्धि यज्ञ : Video

558
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम/उज्जैन स्थित महाकाल लोक में सप्त ऋषि की 6 मूर्तियों के गिरकर, खंडित होने की स्याही  अभी सूखी ही नही थी, कि आज शाम को लाल पत्थर से बने नंदी द्वार के ऊपर बना हुआ कलश नीचे गिर गया और कई तीर्थयात्री दुर्घटनाग्रस्त होने से बचे ।

महाकाल लोक की घटना धर्म के नाम पर कलंक है, और इससे पूरे विश्व में, देश की छवि के साथ ही आम जनता की आस्था को भी ठेस पहुंची है! सरकार के इस भ्रष्टाचार के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कॉलेज रोड पर अमरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में धरना एवं भारतीय जनता पार्टी सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया! मात्र 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में ही मूर्तियों का गिरना और खंडित होना आश्चर्यजनक है जो कि बड़े भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

धरना प्रदर्शन को शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया पूर्व विधायक पारस सकलेचा, शांतिलाल वर्मा ,मयंक जाट, शैलेंद्र सिंह अठाना,यास्मिन शेरानी सतीश पुरोहित श्रीमती कुसुम चाहर रजनीकांत व्यास राजीव रावत सुजीत उपाध्याय,वीरेंद्र प्रताप सिंह जोएब आरिफ ने संबोधित किया।

इस अवसर पर मांगीलाल जैन, प्रकाश प्रभु राठौड़, गणेश यादव विशाल डांगी अभिजीत सुराणा सोहेल काजी नीलेश शर्मा महीप मिश्रा पार्षद कविता महावर रामचंद्र धाकड़ शांतू गवली जितेंद्र हाड़ा,विजय उपाध्याय, अमर सिंह शेखावत विकास छाजेड़ राजेश प्रजापत पार्षद सलीम भाई बागवान सैयद अकील सौरभ अग्रवाल पियूष बाफना अंकित सिसोदिया महमूद भाई शेरानी सोनू व्यास पंकज शर्मा निरंजन बच्चन विजय उपाध्याय ,वेणु हरिवंश शर्मा प्रदीप राठौर शाकिर हुसैन इकरार चौधरी  हेमंत नेका विकास छाजेड़ अश्विन पाल आरिफा कछवाय राहुल दुबे  बंटी मेघवाल ,अनु धवाई, ताज मंसूरी ,हिना शेख सुनील महावर राधा प्रजापत विजय पंड्या लाला  सुरेश राठौड़, कैलाश राठौड़ गुड्डा  भरत सेन दीपेश व्यास इक्का बेलूत वीरपाल सिंह राठौर मनोज खोईवाल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे इसके पश्चात अमरेश्वर महादेव  को दोषियों को सजा देने के लिए ज्ञापन दिया गया कार्यक्रम का संचालन  एवं ज्ञापन का वाचन ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या ने किया।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM