कलेक्टर द्वारा श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल को नोटिस जारी : 12 मई तक देना होगा जवाब, समस्या होने पर पालक भी प्रस्तुत कर सकते अपना पक्ष

110
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 0जुलाई 2024जिले के डेलनपुर स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल द्वारा नियम विरुद्ध पाठ्य पुस्तके तथा गणवेश विक्रय के प्रकरण में कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा स्कूल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

स्कूल को जारी कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया है कि कृत्य के लिए क्यों न नियम 2020 के तहत शास्ती अधिरोपण, जप्त शुदा सामग्री राजसात कर उसका व्ययन जनहित में किया जाए एवं आपके स्कूल की मान्यता समाप्त की जाए। आगामी 12 जुलाई की शाम 4ः00 बजे तक स्कूल से जवाब मांगा गया है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

कलेक्टर श्री बाथम ने बताया है कि श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के संबंध में किसी भी व्यक्ति, पालक या विद्यार्थी आदि को अपनी कोई बात या अपना कोई पक्ष प्रस्तुत करना है तो वह 12 जुलाई 2024 को कलेक्टर कार्यालय में आकर प्रस्तुत कर सकता है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM