कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा शहर के तालाबों व नालों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

166
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 18मई 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने शनिवार को शहर में तालाबों तथा नाले का निरीक्षण किया। वर्षा के दृष्टिगत नाला निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट को निर्देशित किया कि नालों की व्यवस्थित सफाई कराई जाए। नागरिकों की परेशानी दूर करने के लिए संवेदनशीलता के साथ नालों के सुधार हेतु योजना बनाई जाए। कलेक्टर द्वारा निगम आयुक्त को शहर के सभी नालों के सुधार तथा उनसे संबंधित अन्य कार्यों हेतु योजना बनाकर कार्य तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री बाथम ने शहर के हनुमान ताल का निरीक्षण किया। साथ में मौजूद कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास द्वारा हनुमान ताल पर शासन की योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों तथा टेंडर की स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर द्वारा शहर के सुतारों का वास पहुंचकर बहते नाले का निरीक्षण किया गया, कलेक्टर ने गंदगी के दृष्टिगत नाले की व्यवस्थित सफाई करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

शहर के अमृतसागर तालाब का भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। यहां जलकुंभी के फैलाव को देखते हुए निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि जलकुंभी की सफाई के लिए एक मशीन पर्याप्त नहीं है दो मशीनों द्वारा सफाई करवाई जाए। वर्तमान में चल रही मशीन अपेक्षित गति से सफाई नहीं कर पा रही है। मशीन के कार्य की तुलना में जलकुंभी तेजी से फैल रही है इसलिए दो मशीनों से कार्य लिया जाना आवश्यक है। इस तालाब के सामने रोड के पार पड़ी गंदगी तथा कचरे को भी हटाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

जुलवानिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचकर कलेक्टर ने निगम द्वारा शहर के कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर द्वारा कचरा पृथक्कीकरण तथा प्लास्टिक कचरे से गत्ता निर्माण का निरीक्षण किया गया। इसी परिसर में श्वानों की नसबंदी हेतु संचालित यूनिट का निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया। इस दौरान निगम के कार्यपालन सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, उपयंत्री श्री राजेश पाटीदार आदि उपस्थित थे।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM