जनसुनवाई में 2 महिलाओं द्वारा एक ही ब्याजखोर की कलेक्टर से शिकायत

171
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के समक्ष शहर की दो महिलाओं सुनीता पति दिलीप एवं सपना पति सुदेश द्वारा शहर के एक अन्य व्यक्ति के संबंध में ब्याज खोरी की शिकायत की गई। महिला सुनीता ने बताया कि उसने बेटे की शादी में ठाकुरदास सतवानी से ढाई लाख रुपए लिए एवं उसके बदले चेक और एटीएम कार्ड गिरवी रखे। डेढ प्रतिशत ब्याज पर प्रति माह ब्याज 3750 रुपए आता है पर वह हमारे एटीएम से 10 हजार रुपए हर महीने निकालता है। जिसका 3750 ब्याज और 6250 मूल में कटता है। कोरोना काल तक में भी उसने हमसे से रुपए लिए। जब हमने उससे पूछा कि कितने रुपए उतरे और कितने बाकी हैं तो वह कहता हैं अभी बहुत पैसा बाकी है, अभी मूल रुपया नहीं उतरा है और ज्यादा सवाल-जवाब करोगे तो तुम्हारा चेक लगाकर जेल भिजवा देंगे। सर हम बहुत गरीब हैं, आर्थिक स्थिति खराब है। हमें इस परिस्थिति से बाहर निकाला जाए।

इसी प्रकार सपना ने आवेदन दिया कि उसने बेटे की शादी में ठाकुरदास सतवानी से 3 लाख 40 हजार रुपए लिए। हमारे 6 एटीएम कार्ड गिरवी रखकर डेढ प्रतिशत ब्याज पर जिसका ब्याज महीने का 5100 आता है पर वह हमारे एटीएम से 15 हजार रुपए हर महीने निकालता था जिसका 5100 ब्याज और 9900 रुपए मूल में कटा। कोरोना कॉल तक में भी उसने हमारे से रुपए लिए और हमने उससे पूछा कि हमारे कितने रुपए उतरे, कितने बाकी हैं तो वह कहते हैं अभी बहुत पैसा बाकी है अभी मूल रुपया नहीं उतरा है और ज्यादा सवाल-जवाब करोगे तो तुम्हारा चेक लगाकर जेल भिजवा दूंगा। हम बहुत गरीब हैं, हमारी आर्थिक स्थिति खराब है इस परिस्थिति से हमें बाहर निकाले। 

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

महिलाओं के आवेदन पर कलेक्टर ने ठाकुरदास सतवानी को बुलवाया दोनों पक्षों की बात सुनी और अनियमितता की शंका होने पर प्रकरण जांच के लिए पुलिस को सुपुर्द किया है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM