कांग्रेस उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बताई शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्र की समस्या

424
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

एमपी कांग्रेस उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ ने शहर की प्रमुख व्यापारिक समस्या पार्किंग के लिए एसपी सिद्धार्थ जी बहुगुणा से मुलाकात की एसपी से चर्चा मै बताया गया की रतलाम एक व्यापारिक बहुल क्षेत्र है। यहां सोना, साड़ी व सेव का प्रमुख व्यसाय है, दूर दूर से ग्राहक रतलाम मैं खरीदारी के लिए आते है, पर एक भी सुव्यस्थित पार्किंग यहां नही है जिससे बाहर से आया हुवा ग्राहक परेशान होता है और उसका मन अगली बार रतलाम आने से कतराता है।

जिससे रतलाम का व्यापार कम होता है और रतलाम की छवि भी खराब होती है यहां एक पैड पार्किंग की व्यस्था की जाय और साथ ही प्रमुख क्षेत्र चांदनी चौक मैं भी ट्रैफिक की हालत काफी खराब है उसे भी दुरुस्त किया जाए। एसपी ने पूरी बात गंभीरता से सुनी और पार्किंग के लिए जगह का सुझाव मांगा, व्यापारियों द्वारा चांदनी चौक के पास मैं अमृत सागर तालाब के पास, काफी बड़ी जगह होना बताया जहा पार्किंग बनाई जा सकती है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष जयेश झालानी ,जिला अध्यक्ष विशाल डांगी, कांग्रेस संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, सोनू व्यास, अंकित सिसोदिया,हर्षित खंडेलवाल और शिवम शर्मा आदि व्यापारिकगढ उपस्थित थे।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM