नापतौल विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा सत्यापन, जानिए हाकर्स से गैस टंकी लेने के पहले कैसे करें सत्यापन

279
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 28 अप्रैल 2023/ जिले के उपभोक्ताओं एवं रतलाम से निकलने वाले उपभोक्ताओं को सही मात्रा में पेट्रोल, डीजल एवं सीएनजी गैस प्राप्त हो सके, इसके लिए नापतौल विभाग द्वारा निरन्तर सक्रिय रहकर उपभोक्ताओं का संरक्षण किया जा रहा है।

जिले में सभी आयल कम्पनियों के लगभग 161 पेट्रोल, डीजल एवं सीएनजी के डीलर हैं जिन पर लगे हुए डिस्पेसिंग यूनिट से उपभोक्ताओं द्वारा चुकाए जा रहे दामों का सही मात्रा में पेट्रोल, डीजल प्राप्त हो सके, इसके लिए नापतौल विभाग प्रत्येक डीलर के परिसर में लगे पेट्रोल, डीजल मशीनों का समयावधि में सत्यापन एवं मुद्रांकन का कार्य कर रहा है, जिससे शासन को राजस्व प्राप्त हो रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में उपभोक्ताओं द्वारा जिले के 161 पेट्रोल, डीजल डीलरों के पम्पों की कम मात्रा में पेट्रोल, डीजल की चार शिकायतें प्राप्त हुई, जिसका निरीक्षण कर कार्यवाही की गई।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

रतलाम जिले में शहर एवं ग्रामीण को मिलाकर सभी आयल कम्पनियों की 41 गैस एजेंसी है। उपभोक्ताओं को सही मात्रा में गैस प्राप्त हो, उसके लिए नापतौल विभाग द्वारा हर माह 2 गैस एजेंसियों का लगातार निरीक्षण कर रहा है। कम्पनी द्वारा निर्धारित सभी हाकर्स और चौराहे से गैस सिलेण्डर प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को सही मात्रा में गैस प्राप्त हो, इसके लिए पाकेट स्प्रिंग बैलेस (तौल कांटा) की व्यवस्था की गई है।

यदि उपभोक्ता चाहे तो गैस सिलेण्डर की स्वयं जाच कर सकते हैं। संतुष्ट होने पर ही वह सिलेण्डर प्राप्त कर सकता है। इसके लिए नापतौल विभाग द्वारा सभी हाकर्स को दिए गए पाकेट स्प्रिंग बैलेस (तौल कांटा) का सत्यापन एवं मुद्रांकन का कार्य किया जाता है जिससे शासन को राजस्व प्राप्त होता है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM