दिल्‍ली मुंबई खंड को 160 km प्रति घंटा करेगा कर्व रिअलाइनमेंट

243
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

संरक्षा एवं गतिशिलता को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्‍न खंडों में अधोसंरचनात्‍मक विकास का कार्य किया जा रहा जिसमें कर्व रिअलाइनमेंट, ट्रैक साइड फेंसिंग, ब्रिजों का मरम्‍मत कार्य आदि किए जा रहे हैं। इसी के तहत मुम्‍बई दिल्‍ली खंड को 160 किलोमीटर प्रति घंटा के अनुसार फिट करने का कार्य भी रतलाम मंडल के गोधरा से नागदा के मध्‍य किया जा रहा है जिसमें कर्व रिअलाइनमेंट का कार्य काफी महत्‍वपूर्ण कार्य है।

इसी क्रम में रतलाम गोधरा खंड में चंचेलाव-कांसुधी स्‍टेशन के मध्‍य किमी 477/21 से 478/13 अप लाइन पर कर्व संख्‍या 4 का रिअलानमेंट हेतु 6 घंटे का ब्‍लॉक लेकर कार्य आरंभ किया गया जिसमें इंजीनियरिंग, टीआरडी एवं ऑपरेटिंग विभाग के आपसी सामंजस्‍य के कारण कार्य को सफलतापूर्वक निर्धारित समय में पूरा किया गया। पूर्व में इस खंड पर 2.20 डिग्री का कर्व था जिसे कम कर 1.5 डिग्री कर दिया गया है। कर्व कम होने से यहॉं पर जारी 110 किमीप्रघं की स्‍थाई गति प्रतिबंध को समाप्‍त कर इसका सेक्‍शनल स्‍पीड 120 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM