लाडली बालिका रीना चोपड़ा ने अपने मुख्यमंत्री मामा का ह्रदय से आभार व्यक्त किया

192
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 02 मई 2023/लाडली लक्ष्मी उत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में 2 मई को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रतलाम जिले की 2 प्रतिभावान लाडली लक्ष्मी बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इनमें कराटे में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कुमारी केशवी तिवारी एवं खो-खो की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कुमारी भव्या सम्मिलित है।

रतलाम की रहने वाली रीना चोपड़ा अपने आपको भाग्यशाली मानती है कि वह लाडली लक्ष्मी बालिका है, इसके लिए वह अपने मामा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार  व्यक्त करती है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

रीना ने इस वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है। रीना अपनी पढ़ाई में लाडली लक्ष्मी योजना के योगदान की सराहना करना नहीं भूलती है। उसने बताया कि बचपन में ही उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। लाड़ली लक्ष्मी योजना से उसे कक्षा छठी में 2000, कक्षा नवी में 4000, कक्षा 11वीं तथा 12वीं में 6-6 हजार रुपए स्कॉलरशिप मिली जो उसकी पढ़ाई में बहुत काम आई। पढ़ाई के खर्चों के लिए योजना की स्कॉलरशिप ने कदम-कदम पर मदद की। अब आगे डॉक्टर बनना है, मामा जी मुख्यमंत्री ने लाडली बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए भी प्रावधान कर रखा है। रीना पूर्ण आश्वस्त है कि वह आगे अपने मामा जी मुख्यमंत्री की मदद से डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा करेगी।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM