वार्ड 29 में 8 लाख व वार्ड 30 में 93 लाख के होंगे विकास कार्य

107
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 22 फरवरी । वार्ड क्रमांक 29 स्थित हयात टावर आनन्द कॉलोनी में 8 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण व वार्ड क्रमांक 30 स्थित मेकेनिक नगर में 16 लाख, संजय नगर में 15 लाख , रेहमत नगर में 34 लाख व कब्रस्तान परिसर महावीर नगर में 8 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क व महावीर नगर में 20 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा, क्षेत्रिय पार्षद द्वय श्री परमानन्द योगी, श्रीमती शबाना, पार्षदगण व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।

महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान निगम परिषद नगर विकास हेतु दृढ़ संकल्पित होकर अब तक 250 करोड़ के विकास कार्य करवा चुकी है, नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य होने से आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहेगी। नगर के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो इस हेतु हम 6 नवीन पेयजल टंकियों का निर्माण कराने जा रहे हैं।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि निगम परिषद नगर के नागरिकों को नित नई सौगाते दे रही है, प्रतिदिन विकास कार्यो के भूमि पूजन किये जाकर तत्काल कार्य भी प्रारंभ किये जा रहे है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM