रक्षा बंधन पर्व के 2 दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्सन प्लान लागू : बाजार क्षेत्र में 4 पहिया वाहन लेकर निकलना मुश्किल

605
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

19.08.2024 को परम्परागत रुप से मनाया जाने वाला रक्षा बंधन पर्व पर शहर के मध्य स्थित त्यौहारी बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले शहरी एवं ग्रामीणजनों द्वारा साथ लाये जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों को सरल एवं सुगम यातायात व्यवस्था प्रदाय करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा आवशयकता अनुसार यातायात व्यवस्था डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है. जो निम्नानुसार है:-

रुट डायवर्सन प्लान

  1. नाहरपुरा चौराहे से डालुमोदी बाजार,घास बाजार, माणकचौक, न्यूक्लाथ मार्केट तक चार पहिया वाहन,लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  2. रानीजी का मंदिर से गणेश देवरी, नीमचौक, डालूमोदी बाजार, माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन, प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  3. तोपखाना से चाँदनी चौक, गणेश देवरी, माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन, प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  4. डालूमोदी बाजार से न्यू क्लाथ मार्केट, घास बाजार, गणेश देवरी, माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन, प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  5. घास बाजार से चौमुखीपुल, डालूमोदीबाजार, माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  6. चौमुखी पुल से गणेश देवरी, घास बाजार, चाँदनी चौक माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  7. नीमचौक से तोपखाना, चाँदनी चौक,रानीजी का मंदिर, गणेश देवरी, माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  8. बाजना बस स्टेण्ड से चाँदनी चौक, तोपखाना, चौमुखीपुल, गणेश देवरी, माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  9. त्रीपोलिया गेट से चाँदनी चौक, तोपखाना, चौमुखीपुल, गणेश देवरी, माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।

उपरोक्त व्यवस्था दिनांक 18.08.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 19.08.2024 तक जारी रहेगी। यातायात पुलिस रतलाम का अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिये चार पहिया वाहनों को लेकर बाजार क्षेत्र में प्रवेश नही करे अन्यथा यातायात मार्ग अवरुध्द होने की स्थिति में वाहनों पर चालानी कार्यवाही कि जा सकती है। समस्त नगरवासियो एवं दुकानदारो से सहयोग की अपील है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM