डीएसपी अनिल कुमार राँय द्वारा स्कूल बसों का किया गया निरीक्षण

72
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

दिनांक 26.09.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार राँय द्वारा बच्चो की सुरक्षा के लिए जिले में संचालित स्कूलो में बच्चो को लाने ले जाने के लिए परिवहन में चलने वाली स्कूल बसों की जांच की गई। मोर्निंग स्टार हायर सेकंडरी स्कूल रतलाम व गुरु तेग बहादुर स्कूल बरबड़ रोड़ रतलाम मे प्राचार्य, स्कूल परिवहन प्रभारी एवं स्कूल प्रबंधन की उपस्थिति मे स्कूल बसों का बारिकी से निरीक्षण कर बसों में स्पीड गवर्नर, अग्नि शमन यंत्र, फर्स्ट एड बाक्स, सीसीटीवी कैमरे, ब्रेक, वाहनों का फिटनस, बीमा, वाहन चालक का रजिस्ट्रेशन, वाहन चालक की ड्रेस, वाहन चालक व कंडेक्टर की नेम प्लेट आदि सुरक्षा सम्बंधी निरीक्षण किया गया।

प्राचार्य, स्कूल परिवहन प्रभारी एवं स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि बस चालको/परिचालको का पुलिस चरित्र सत्यापन भी स्कूल प्रबंधन द्वारा कराया जाकर 03 दिवस के अंतर्गत कार्यालय थाना यातायात को अवगत कराएंगे एवं स्कूल बसों मे बच्चो को लाने ले जाने हेतु एक महिला अटेन्डर भी अनिवार्य रूप से रखेंगे, उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार राँय द्वारा बस चालक व कंडेक्टर से चर्चा कर यातायात के नियमों के पालन करने सम्बंधी जानकारी एवं समझाईश दी गई जिससे बच्चो की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके । बच्चो की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए स्कूल बसों का निरीक्षण निरंतर किया जावेगा।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM