फरार आरोपी सुधाकर राव मराठा द्वारा FB पर विडीयो जारी कर रतलाम आने की घोषणा से हाट की चौकी पर रहा भारी पुलीस बल तैनात : Video

931
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

सुधाकर मराठा ने रविवार को फेसबुक पर एक विडीयो जारी कर पूरे मामले में अपनी स्थिति बताने का प्रयास किया है। वायरल हुए विडीयो में मराठा यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि फरियादी जीतेन्द्र ने कांग्रेस के नेताओं और समुदाय विशेष के कुछ गुण्डों के साथ मिलकर ये पूरा षडयंत्र रचा है।

मराठा के मुताबिक जीतेन्द्र ने शहर के कई लोगों से कर्ज ले रखा है और जो भी व्यक्ति उधार की रकम वापस मांगता है, जीतेन्द्र समुदाय विशेष के गुण्डों के माध्यम से उन्हे डराता-धमकाता है। मराठा ने अपने विडीयो जारी कर कहा है कि जीतेन्द्र ने चन्दू शिवानी से दो करोड रुपए का कर्ज लिया था और इसके बदले चन्दू शिवानी को पोस्ट डेटेड चैक दिए थे। अगर जीतेन्द्र ये दावा कर रहा है कि उसने कर्ज की रकम चन्दू शिवानी को लौटा दी थी, तो उसने चन्दू शिवानी से अपने चैक वापस क्यो नहीं लिए थे।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

रविवार दोपहर करीब 5.30 बजे फेसबुक पर शेयर किए गए करीब 16 मिनिट के विडीयो में मराठा ने कहा था कि वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में आएगा और आशंका व्यक्त की थी कि उसे रासुका के तहत गिरफ्तार करने की तैयारी है पर इसका उसको कोई भय नही है। पुर्व में जारी किए गए वीडियो के अनुसार 8 सितंबर 2024 को 7 बजे सूर्य मुखी हनुमान मंदिर पर हिंदू व्यायामशाला का शुभ आरंभ करने और महाआरती करने मुख्य अतिथि के रूप में मराठा का रतलाम की हाट की चौकी आना तय था। विडियो जारी होने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और हाट की चौकी पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। 7 बजे से मराठा के आने का इंतजार होने लगा व माइक द्वारा भी कुछ ही देर में मुख्य अतिथि मराठा के आने की बार-बार घोषणा होती रही पर लंबे इंतजार के बाद आरती मुख्य अतिथि मराठा के बिना ही करनी पड़ी जिसका सभी को खेद रहा।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM