नेत्रम संस्था की सक्रियता से रात्री 2 बजे गीता भवन न्यास समिति बड़नगर के सहयोग से नेत्रदान सम्पन्न

246
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम : नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि संस्था नेत्रदान के प्रति जागरूकता बड़े इसी के लिए 24 धंटे सक्रिय रहती है इसी कड़ी में 28 अप्रैल को रात्रि में भी सदस्यों की सक्रियता के चलते संस्था के माध्यम से गीता भवन न्यास समिति बड़नगर के सहयोग से 28/04/2024 रात्री में 2 बजे स्व.श्रीमती दुर्गादेवी पति स्व.श्री रामबाबु वैकल का स्वर्गवास होने पर नेत्रम संस्था के श्री मीनु माथुर रतलाम द्वारा पुत्र श्री महेश वैकल,श्री हरीश वेकल (मोना किराना राजस्व कॉलोनी) व परिजन को नेत्रदान (कार्निया) दान करने हेतु पेरित किया परिजनों की सहमति मिलने के बाद श्री भगवानजी ढलवानी नेत्रम संस्था रतलाम को सुचित किया व उनके द्वारा गीता भवन के ट्रस्टी, नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी.एल. ददरवाल (कुमावत) को सूचित किया सूचना प्राप्त होते ही वे अपनी टीम के उमाशंकर मेंहता, पंकज मोरवाल , परमानन्द राठौड़ को साथ लेकर रात्रि में बडनगर से रतलाम आकर सफल नैत्रदान करवाया नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के भगवान ढलवानी, शलभ अग्रवाल, मीनू माथुर मौजूद रहे ,
नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत,नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, शीतल भंसाली, प्राशान्त व्यास, CA रितेश नाग़ोरी, CA गौरव गांधी, CA अभिषेक रांका, राकेश पोरवाल, विवेक अग्रवाल, मंजुला माहेश्वरी, राखी व्यास, सपना दुबे, रीना टाक,अंजू सोनी, कश्मीरा पाठक ने कृतज्ञता प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM