पतंजलि 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक शिविर का आज अष्टम दिवस सम्पन्न

400
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार युवा भारत जिला रतलाम म.प्र.पश्चिम पांचों संगठनों के तत्वावधान में 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के अष्टम दिवस पर मुख्य अतिथि स्वरूप युवा समाजसेवी सौरभ छाजेड़, हर्षवर्धन मूणत, विशेष अतिथि पार्षद श्रीमती स्मिता राजेश माहेश्वरी, विजय शर्मा योग साधक संगठन पदाधिकारियों द्वारा दिप प्रज्वलन के साथ योग सत्र का शुभारंभ किया गया।

युवा समाजसेवी सौरभ छाजेड़ ने कहा कि समाज का हर व्यक्ति वर्ग युवा योग आयुर्वेद अपनाएं समाज को स्वस्थ समृद्ध बनाएं जिससे हम अपनी भारतीय ऋषि परंपरा संस्कृति को मजबूत कर सकते हैं।हर्षवर्धन मूणत ने कहा योग आज की आवश्यकता है बहुत जल्द समाजजनों नगरवासियों के लिए विशाल योग शिविर लगाया जाएगा।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

आज योग सत्र अपार उपाध्याय जिला प्रभारी उत्तम शर्मा द्वारा लिया गया योग शिविर प्रभारी विशाल कुमार वर्मा महामंत्री नित्येन्द्र आचार्य राजेश चांदवानी संपूर्ण व्यवस्थाओं के साथ जन-जन तक योग से जोड़ने में प्रयत्नशील हैं साथ ही महिला पतंजलि योग समिति महामंत्री सुश्री जयश्री राठोड़ कार्यालय प्रभारी राजश्री राठोड़ द्वारा मध्यप्रदेश के कई जिलों से योग साधक आनलाईन प्रशिक्षण ले रहे हैं साथ ही पतंजलि योगपीठ हरिद्वार मुख्यालय से लाइव प्रसारण के साथ समय समय पर विशेषज्ञों द्वारा मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM