बच्चों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं ग्राम हरथली और तीतरी में 300 स्वेटर बांटे

898
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम । बच्चों की तकलीफ हम सबके लिए बड़ी वेदना का विषय होती है उनका दर्द  करूणा मय और असहनीय होता है निराश्रित एवं गरीबों के बच्चों के लिए तो और भी मन व्यथित हो जाता है जब यह बच्चे कड़कड़ाती ठंड में  ठिठुरते हुए कापते हुए विद्यालय पढ़ने के लिए जाते हैं इसलिए उनकी पीड़ा को समझते हुए उनकी मदद करना प्रत्येक समाज सेवी संस्था का प्रमुख कर्तव्य है।

उक्त विचार संस्था परस्पर द्वारा ग्राम हरथली के माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को गरम स्वेटर वितरित करते हुए अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने व्यक्त किए । आपने कहा कि बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं उनकी सेवा करना ईश्वर की सेवा के समान है संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से शीत ऋतु में बच्चों को इस प्रकार के  स्वेटर वितरित किए जाते हैं  । संस्था द्वारा इस अवसर पर ग्राम तीतरी, खाराखेड़ी, शिरूखेड़ी के बच्चों को भी स्वेटर वितरित किए गए ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

इस अवसर पर परस्पर सेवा संस्था द्वारा शनिवार को बच्चों को ऊनी वस्त्र स्वेटर का वितरण  शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम हरथली में बच्चों को देकर एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन संस्था द्वारा किया  गया । जिसमे सस्था के मार्गदशर्क अभय सूराना ,अध्यक्ष महेश अग्रवाल ,कमलेश पालीवाल ,चन्दन राठौर ,मिलन राखेचा, अभय लोढ़ा , निलेश शुक्ला, रमेश पोरवाल ,अनिल बरमेचा, सोनू चौहान, अभिसार हाड़ा ,कमलेश पतरावाला ,महेश व्यास ,राजेश जोशी, राजेन्द कसेरा ,पंकज चौहान, तरुण परमार ,आशीष राखेचा ,मेहुल बम ,दशरथ पोरवाल,मनीष बोहरा, अनिल बरमेचा, सुभाष नागोरी, नीतीश खिमेसरा, राजेंद्र कसेरा, राजेश जोशी,रमेश पोरवाल, प्रीतम भरगट, मितेश अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM