समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों ने पंजीयन कराया

145
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 21 फरवरी 2023/ रतलाम जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन जारी है जो 28 फरवरी तक चलेगा । मंगलवार तक जिले में 9408 किसान पंजीयन करा चुके थे । आलोट क्षेत्र में सर्वाधिक 2329 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया। इसके अलावा रतलाम ग्रामीण में 2148, ताल में 1462, जावरा में 1474, ताल में 1462, पिपलोदा में 1244, रतलाम नगर में 518, सैलाना में 143, रावटी में 82 तथा बाजना में 08 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया था।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस. एच. चौधरी ने बताया कि किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज सुगम बनाने के लिए मोबाइल में भी पंजीयन सुविधा दी गई है। घर बैठे एमपी किसान ऐप के माध्यम से पंजीयन किया जा सकता है, इससे पंजीयन केंद्र पर लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है। किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्रों तथा सहकारी समितियों, विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित केंद्रों पर भी फसल पंजीयन निशुल्क करा सकते हैं। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन किओस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

एमपी ऑनलाइन किओस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे को पंजीयन कार्रवाई करने के पूर्व सक्षम अधिकारी से विधिवत ऑथराइजेशन प्राप्त करना होगा। पंजीयन के लिए 50 रूपए शुल्क निर्धारित है। केंद्रों पर पंजीयन सुविधा एवं राशि के संबंध में आवश्यक बैनर लगाना पड़ेगा। इसके साथ ही किसान का पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसान के आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकॉर्ड रखा जाना अनिवार्य है। सीकमी, बटाईदार, कोटवार, वन पट्टाधारी, किसान के पंजीयन के सुविधा केवल सहकारी समिति तथा विपणन सहकारी संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्र पर उपलब्ध है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM