कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य एवम औषधि प्रशासन फिर हुआ सक्रिय

345
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 19जून 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो  द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है। रतलाम शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर खाद्य संस्थानों से विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।  सांई किराना रावटी से बेसनलवकुश किराना रावटी से मैदाश्री महावीर ट्रेडर्स रावटी से थम्सअप कार्बोनेटेड वाटरमहावीर किराना रावटी से लाल सगुण धनिया पावडर के नमूने लिए गए।

इसी प्रकार रतलाम शहर में स्थित श्री कृष्ण दूध भंडार कस्तूरबा नगर से गाय का दूधजय शिव शक्ति डेयरी एंड रेस्टोरेंट सागोद रोड से दहीधनश्याम डेयरी सागोद रोड से गाय का दूधएसके किराना खाचरोद रोड़ हापुखेड़ी रतलाम से धेनु सरस घी,  ओमप्रकाश राधेश्याम एंड कम्पनी श्रीमालिवास रतलाम से घीआरती ट्रेडर्स धनमंडी रतलाम से रजनी वनस्पतिकाका किराना मोचीपुरा रतलाम से साबूदानाहरकावत एंड कम्पनी नाहरपुरा रतलाम से बाबा नौरतन पान मसाला के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए। जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। सभी संस्थानों को  गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा एवम् प्रीति मंडोरियां द्वारा की गई। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM