खाद्य एवं औषधि विभाग ने विभिन्न संस्थानों से लिए नमूने

150
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 22 फरवरी 2023/कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। संयुक्त जांच अभियान में नापतोल विभाग एवं खाद्य एवम औषधी प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई ताकि आमजन को शुद्ध एवम् गुणवात्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। दल द्वारा सबसे पहले धानमंडी स्थित फार्मों पर कार्यवाही करते हुए रतन ट्रेडिंग कंपनी से खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा दीप उत्सव सोयाबीन तेल एवम् गुड़ के नमूने लिए गएवही नापतोल विभाग द्वारा दीप उत्सव सोयाबीन तेल एवम् परी कुकिंग ऑयल कम्पनीयो पर विधिक माप विज्ञान (पैक बंद वस्तुएं) नियम 6 एवं 27 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

 इसके बाद दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा रामेश एंड कंपनी से प्रेस्टीज सोयाबीन तेल का नमूना लिया गया तथा नयागांव रतलाम स्थित परवार एंड महाकाल बेकर्स से टोस्ट एवम् मैदे के नमूने लिए गए। सभी लिए गए नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल  भेजे गए जहां से जांच रिपोर्ट आने पर नियमनुसार कार्यवाही की जायेगी। सभी फार्मों को साफ सफाई रखने एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माणसग्रहण एवम् विक्रय करने के निर्देश दिए गए। दल में नापतोल विभाग के सहायक नियंत्रक नसीम खानखाद्य एवम् औषधि प्रशासन से खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमराप्रीति मंडोरियां एवम् ज्योति बघेल सम्मिलित रहे। आगे भी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM