शहर की ऐतिहासिक धरोहर महलवाड़ा के सौंदर्य करण के लिए विधायक निधि से 25 लाख की ओर स्वीकृति मिली

173
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 06 अप्रैल। शहर की धरोहर महलवाड़ा के सौन्दर्यीकरण का कार्य वर्तमान में द्वार पर चल रहा है। विधायक चेतन्य काश्यप ने नगर निगम को यह कार्य आगामी अगस्त माह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने सौन्दर्यीकरण हेतु विधायक निधि से 25 लाख की स्वीकृति ओर दी है। इसे मिलाकर अब तक 50 लाख रू. विधायक निधि से दिए जा चुके है। सौन्दर्यीकरण कार्य का शेष खर्च नगर निगम द्वारा वहन किया जाएगा।

गुरूवार को विधायक श्री काश्यप ने महलवाड़ा द्वार के सौन्दर्यीकरण की निगम इंजीनियर, कन्सलटेन्ट, आर्किटेक्ट एवं ठेकेदार के साथ समीक्षा की। सौन्दर्यीकरण के प्रथम चरण में घण्टा घर को नया स्वरूप दिया जाएगा। इसमें नई घड़ी लगाने के साथ-साथ तीनों गुंबद के लीकेज सुधारकर वॉटरप्रुफ ट्रीटमेन्ट का कार्य होगा और अन्दर से तीनों डोम को मजबूत भी किया जाएगा। समीक्षा के दौरान सौन्दर्यीकरण का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में नगर निगम के सहायक यंत्री श्याम सोनी, वास्तु विधान कन्सलटेन्ट, मुम्बई के इंजीनियर राहुल चेम्बुरकर, आर्किटेक्ट विनिता तांतेड़, ठेकेदार निलेश ठक्कर एवं उपयंत्री दीक्षा निजामपुरकर तिवारी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM