सयुंक्त तत्वाधान में निशुल्क परामर्श शिविर का हुआ शुभारंभ           

138
0
????????????????????????????????????
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम। आज दिनांक 22 फरवरी 2023 बुधवार को सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य तीर्थ पर श्री सौभाग्य जैन प्राथमिक चिकित्सा केंद्र व पं डॉ. शिव शक्ति लाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय आयुष ग्राम बंजली के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। जो 22 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक तीन दिवसीय निशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है।

समय सुबह 9 बजे से शाम 4:00 बजे तक इसमें राजस्थान के प्रतिष्ठित अस्पतालों के विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है एवं न्यूनतम शुल्क पर उपचार की दवाइयां दी जा रही है। शिविर संयोजक श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल ,श्री सौभाग्य जैन प्राथमिक चिकित्सा केंद्र द्वारा आयोजित किया गया। इसमें डॉक्टर जन्मेजय शाक्य पंचकर्म ,डॉक्टर फाल्गुनी जोशी उदयपुर, शिप्रा मिश्रा जोधपुर ,डॉक्टर अंजली जैन उदयपुर ,डॉक्टर नेहा कुमावत जयपुर तथा डॉक्टर योगेश राजपुरोहित राजस्थान  से आये डॉक्टरों का स्वागत किया तथा स्वागत पश्चात शिविर को प्रारंभ किया गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

सबसे पहले रोगी को डॉक्टरों की टीम ने स्वागत किया।शिविर के आयोजन में समिति के चेयरमैन संतोष मूणत,  सह चेयरमैन लोकेश मेहता , अश्विन गंग, रौनक शाह, महेंद्र गंग, संदीप चौरड़िया, मिलन मेहता, निलेश मेहता, गिरीश गांधी, रवि मेहता, आशीष मेहता, राजमल चोपड़ा, रखब चत्तर, राजेश बोरदिया ,सौरभ मूणत, मनीष मंडलेचा एवं कन्हैयालाल गांधी, प्रकाश मूणत, हसमुख भाई शाह आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।

जानकारी देते हुए चेयरमैन संतोष मूणत ने बताया कि शिविर तीन दिन तक चलेगा इसमें सभी प्रकार के रोगों का निशुल्क आयुर्वेदिक व प्राकृतिक पद्धति से निशुल्क रोग निदान शिविर आयोजित किया गया है। आज के शिविर में 80 से अधिक रोगियों को निशुल्क परामर्श शिविर में प्राप्त हुआ तथा लाभ पहुंचा । कार्यक्रम का सफल संचालन रखब चतर ने किया। जिसमें अधिक से अधिक मरीज आकर लाभ लेवे।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM