14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में हुआ समारोह

374
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

लोकतंत्र की आभा है मतदाता से : डीआईजी श्री सिंह’

रतलाम 25 जनवरी 2024/ लोकतंत्र की आभा मतदाता से ही है। एक मतदाता का मत लोकतंत्र को मज़बूत करता है। नए मतदाता अपने मतदाता होने पर गौरव करें और लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उक्त विचार डीआईजी रतलाम रेंज श्री मनोज कुमार सिंह ने 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मताधिकार ऐसा महत्वपूर्ण अधिकार है जिससे मतदाता का महत्व तो बढ़ता ही है देश की नीति और नियम बनाने में उसका योगदान भी निर्धारित होता है।

प्रत्येक मतदाता अपने मत का महत्व समझें – कलेक्टर श्री लाक्षाकार – कलेक्टर श्री लाक्षाकार

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने मत के महत्व को समझें और इसका उपयोग करें। मतदान का अधिकार मिलना गौरव की बात है। इस गौरव को सदैव कायम रखते हुए सभी को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM