संसदीय क्षैत्र में 52 पीएम श्री स्कूलों की सौगात: सांसद गुमानसिंह  डामोंर

90
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 14 मार्च 2023/ सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देंश में शिक्षक दिवस के अवसर पर 14500 स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों के रूप में अपग्रेड किया जावेगा इसमें जहां मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 641 पीएम श्री स्कूलों के रूप में अपग्रेड किया जावेगा। वही रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र में 52 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है।

सांसद श्री डामोर ने बताया कि सदीय क्षेत्र के आलीराजपुर जिले में शासकीय उ.मा.वि आम्बुआउ.मावित्र आलीराजपुर बस स्टेंडउ.मा.वि. बरझरकाल्यावावछकतलामाध्यमिक विद्यालय  वालपुरउमावि बडी जुवारीबोरीको पीएम श्री स्कूल के रूप  में अपग्रेड किया जा रहा है । वहीं  झाबुआ जिले मं शासकीय उमावि  भगोरमाध्यमिक स्कूल संदलाकन्या उमावि झाबुआहाईस्कूल चैनपुराउमावि नौगांवामेघनगरझकनावदामाध्यमिक शाला बनीकन्या उमावि पारा रामारोटला रामाबन रानापुरहाईस्कूल बेडावाएनएमएस. हेडावाकन्याउमावि थांदला को पीमश्री स्कूल के रूप मे अपग्रेड किया जावेगा। रतलाम जिले में जीएमएस लुणीहाईस्कूल कोठडी ताल,  जीएमएस आरापंथकन्या शिक्षा परिसर बाजनाशास.उमावि रिंगनोद, नान्दलेटामावि. मउखेडीहाईस्कूल कनेरीमावि सिमलावदाकन्या उमावि सैलाना को पीएम श्री स्कूल के रूप  में अपग्रेड किया गया है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

सांसद श्री डामोर ने बताना कि लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा इन सभी स्कूलों को  भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशों के  क्रम  में पीएम श्री विद्यालयों को सर्वसुविधा सम्पन्नउन्नत विद्यालय के परिणित किये जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है । जिलों के चयनित विद्यालयों में निर्देशानुसार तीन सदस्यों की टीम बनाकर प्रत्येक चयनित स्कूल में दिये गये पेरा मीटर पर निरीक्षण की कार्यवाही प्रारंभ की जाकर उपलब्ध संसाधन एवं आवश्यकताओं का आकलन किया जारहा है।

श्री डामोर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2022 के मौके पर पीएम श्री स्कूलों का ऐलान किया. देशभर में पीएम श्री स्कूल खोले जारहे है । इन्हें प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया यानी पीएम श्री  योजना के तहत विकसित किया जाएगा। पीएम मोदी ने भी बताया है कि बताया कि ये काम चरणबद्ध तरीके से होगा। पहले फेज में 14,500 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल के रूप में विकसित और अपग्रेड किया जाएगा।सवाल है कि आखिर इन स्कूलों में ऐसा क्या खास होगा जो इन्हें अन्य स्कूलों से अलग बनाएगा?

श्री डामोर ने बताया कि सरकार मौजूदा स्कूलों को डेवलप और अपग्रेड करके पीएम श्री बनाने जा रही है। 27,360 करोड़ रुपये से देशभर के कुल 14,597 स्कूलों को डेवलप किया जाएगा, पायलट प्रोजेक्ट इसी साल शुरू होगा। पीएम श्री स्कूलों की खासिय यह है कि ये आदर्श विद्यालय यानी मॉडल स्कूल होंगे जो पूरी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीतिके अनुरूप होंगे. इन्हें केंद्र से फंडिंग मिलेगी। पीएम श्री स्कूलों को पूरी तरह आधुनिक बनाया जाएगा। स्कूलों की बिल्डिंग को भी अपग्रेड किया जाएगा। इन्हें मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुरूप ढाला जाएगा। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम तो होंगे हीसाथ ही कंप्यूटर लैब से लेकर लैबोरेटरीलाइब्रेरी और अन्य जगहों पर भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। इनमें एनईपी के तहत प्ले स्कूल की भी होंगे, वहीं इन पीएम श्री स्कूलों में क्लास 3 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी. 20 लाख स्टूडेंट्स पढ़ेंगे। इन स्कूलों के लिए कुल 60 मानक तय किए गए हैं।

ये स्कूल विद्या समीक्षा केंद्र से जोड़े जाएंगे. यह केंद्र स्कूलशिक्षकविद्यार्थी सबकी परफॉर्मेंस की समीक्षा करेगा। इन स्कूलों में पढ़ने पढ़ानेसीखने सिखाने के लिए ज्यादा से ज्यादा एक्सपेरिमेंटलट्रांसफॉर्मेशनल और होलिस्टीक यानी ऑलराउंड डेवलपमेंट इंटीग्रेटेड मेथड (जिसमें इनडोरआउटडोर हर तरह की एक्टिविटी होगी) अपनाए जाएंगे। इन स्कूलों में डिस्कवरी ओरिएंटेड और लर्निंग सेंट्रिक टीचिंग मेथड लागू होगा। यानी इस तरीके से पढ़ाया जाएगा कि बच्चों में नई चीजें सीखने और खोज करने की क्षमता विकसित हो सके. न कि रटने की. खेल-खेल में सीखने और टॉय बेस्ड टीचिंग होगी।

श्री डामोर के अनुसार सिर्फ पढ़ाई ही नहींखेल की सुविधाओं में भी ये स्कूल अव्वल बनाए जाएंगे। यहां हर लोकप्रिय स्पोर्ट्सगेम्स खेलनेसीखने के मौके होंगे। पीएम श्री स्कूल्स में आर्ट रूम भी होंगे. यानी बच्चों की पर्सनालिटी में क्रिएटिविटी और आर्ट भी बचपन से डेवलप हो सकेगा। इन स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में डेवलप किया जाएगा। इनके कैंपस इस तरह तैयार होंगे जहां जल संरक्षण से लेकर कूड़े की रीसाइकलिंगबिजली की बचत का ख्याल रखा जाएगा।

श्री डामोर के अनुसार पीएमश्री स्कूल्स का पाठ्यक्रम ऐसा होगा जो बच्चों में ऑर्गेनिक लाइफ स्टाइल को बढ़ावा दे सके। हर क्लास में हर बच्चे पर फोकस होगा, हर बच्चे कितना सीख पा रहा हैइसके लिए हर लेवल पर असेसमेंट्स होंगे जिनसे ये परखा जाएगा कि बच्चों को ये पता है या नहीं कि वे जो सीख रहे हैं उन्हें असल जीवन में कैसे इस्तेमाल करना है.।

सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि पीएम श्री स्कूलों के रूप  में इन स्कूलों के अपग्रेड होने से संसदीय क्षेत्र के बच्चों को अधिक से अधिक गुणवततापूर्ण शिक्षा मिलेगी तथा बच्चें जिले एवं प्रदेश में अपना  स्थान बनायेगें । सांसद डामोर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान का धन्यावद ज्ञापित करते हुए कहा है कि निश्चित ही प्रदेश एवं जिले में शिक्षा के क्षेत्र में यह उल्लेखनीय कदम है। इसके लिये संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM