स्वर्ण नगरी के सर्राफा एसोसिएशन द्वारा की गई स्वर्णिम घोषणा

388
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान 13 मई को रिकॉर्ड मतदान के लिए जोर-शोर से मतदाता जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। 13 मई को मतदान दिवस पर रतलाम जिला देश के अग्रणी जिलों में सम्मिलित हो, इस मंशा को लेकर कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने शनिवार को रतलाम शहर के विभिन्न व्यापारी संगठनों आदि की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की मतदान में सहभागिता कराने के लिए प्रेरित किया।

उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने पर सर्राफे में मिलेगी स्वर्ण तथा चांदी के आभूषणों की खरीदी पर छूट : कलेक्टर श्री बाथम की पहल पर स्वर्ण नगरी रतलाम के स्वर्ण व्यापारियों के सर्राफा एसोसिएशन द्वारा घोषणा की गई कि रतलाम शहर की सर्राफा दुकान पर आने वाला ग्राहक अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाएगा तो उसे सोने तथा चांदी के आभूषण की खरीदी पर छूट दी जाएगी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

स्वर्ण आभूषण खरीदी पर आधा प्रतिशत तथा चांदी आभूषण खरीदी पर एक प्रतिशत की छूट : बैठक में सर्राफा एसोरिएशन अध्यक्ष श्री झमक भरघट ने कहा कि रतलाम का सर्राफा व्यापारी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अधिकाधिक मतदान हेतु अभियान में सम्मिलित है। कलेक्टर श्री बाथम की पहल पर सर्राफा एसोसिएशन के व्यापारी, ज्वेलर्स अपनी दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक को मतदान के बाद अमिट स्याही लगी उंगली दिखाने पर स्वर्ण आभूषण पर प्रत्येक 10 ग्राम की खरीदी पर मूल्य का 0.5 % की छूट प्रदान करेंगे जो आज की स्थिति में लगभग 350 रुपए होती है। इसी प्रकार चांदी के आभूषण की खरीदी पर ग्राहक 1 % की छूट पाएगा जो आज की स्थिति में लगभग 600 रुपए है, यह छूट 13 मई से लेकर आगामी 20 दिनों तक दी जाएगी। झमक भरगट ने बताया कि सर्राफा एसोसिएशन ने मतदान करने वालों को खरीदी में छूट देने के लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM