आज का विचार में आज ख़ास : वो इंसान देवतुल्य होते है जो दूसरों के दुःखो को समझे

332
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

प्रिय पाठकों ? जीवन में घड़ी की सुइयों की तरह इंसान को भी समय से चलना चाहिए । हर इंसान अगर जीवन मे सबसे ज्यादा विश्वास करें तो उसे समय पर करना चाहिए । जीवन मे जिस भी इंसान ने समय के महत्व को समझा उसे जिंदगी में सफलता अवश्य ही मिलती है , क्योंकि समय किसी के लिए भी नहीं रुकता हैं ।

जीवन में इंसान का खूबसूरत होना व अच्छे वस्त्र पहनना कोई भी मायने नही रखता : जीवन मे इंसान कितना भी खूबसूरत हो अच्छे से अच्छा वस्त्र धारण करता हो कोई भी मायने नही रखता है बस उसका दिल स्वच्छ व वाणी मधुर होना चाहिए । जीवन में हर इंसान को दूसरों के दुःख व दर्द में मदद करना चाहिए । दुःख व दर्द का इस उदाहरण से समझने का प्रयास करते है

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

” जिंदगी में माता पिता के पैरों में ही स्वर्ग ( जन्नत ) हैं , आपकी हर सुख व दुःख में आपको अपने माता पिता से ज़्यादा कोई भी नही समझ सकता है। जिंदगी में एक बात ध्यान रखना माता पिता के द्वारा दिया गया आशीर्वाद कभी भी ख़ाली नही जाता ये वो आशीर्वाद होता है जो नामुमकिन को भी मुमकिन बना देता है ”

  • अब जीवन की सबसे बड़ी , सच्ची व ख़ास बात कि :
  • 1, जीवन में दूसरों पर विश्वास करना भी सिखों लेकिन सोच समझकर
  • 2, जीवन में कोई भी माता पिता अपने बच्चों का कभी भी बुरा नही सोचते ।
  • 3, जीवन में कभी भी दूसरों को नफ़रत भरी नजरों से मत देखों ।
  • 4, जीवन में कभी भी किसी से भी जाति , धर्म , पद के आधार पर भेदभाव मत करो ।
  • 5, जीवन में अपने बच्चों को धर्म का ज्ञान , संस्कृति का पाठ , उच्च शिक्षा का ज्ञान , बड़ो का आदर , सभी धर्मों का आदर , व हुनर ( जिससे वह जीवन में रोजगार ) प्राप्त कर सकें । अवश्य सिखाएं ।
  • 6, है ईश्वर , सभी मानवों में इंसानियत की अलख जगा दो । सबका जीवन खुशहाल कर दो ।
  • 7, है ईश्वर , सबके गुनाहों को माफ़ कर दो ।
  • 8, अब्दुल रशीद शेख़ पत्रकार पुलिस सर्विलांस , दबंग भोपाल न्यूज़ , दबंग केसरी व रिटायर्ड टी आई इंदौर 9827230419 नई हिन्द जय भारत 🇮🇳
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM