आज का विचार में आज ख़ास जीवन मे मृत्यु ही सत्य है बाकि सब झुट

112
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

प्रिय पाठकों ? ईश्वर ने इंसान को धरती पर बनाकर भेजा , लेकिन जन्म व मृत्यु अपने हाथों में रखा । अगर इंसान जन्म लेने के बाद नही मरता तो पृथ्वी पर हाहाकार मच जाता । सन्सार में जब किसी व्यक्ति को हद से ज़्यादा ख़ुशी मिले तो उसकी आँखों से जो आंसू निकलते है उसे ख़ुशी के व जब कोई अपना सगा रिश्तेदार , या घनिष्ठ संबंध वाला व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इंसान के आंखों से ग़म के आंसू निकल जाते है । इस सन्सार में ख़ुशी व गमों के आंसुओं को आसानी से पहचाना जा सकता हैं ।

  • जीवन से लेकर मृत्यु तक कि कुछ विशेष ध्यान देने योग्य बातें :
  • जीवन मे इंसान को शमसान की राख देखकर ख्याल आना चाहिए कि सभी को एक न एक दिन मिट्टी में मिलना है तो जिंदगी में दूसरों को देखकर क्यों घृणा करें । एक दिन सबको राख ही होना है ।
  • रिश्ते परिवार से बनाये रखों ।
  • इस सन्सार में मरते तो सभी हैं, लेकिन जीवन में कुछ ऐसा करके जावों कि लोग , आपको , जीवन पर्यन्त याद करें ।
  • इस सन्सार में मृत्यु वह एक ऐसा स्थान है जहाँ जाना तो सभी को हे , लेकिन लौट कर कोई नही आता ।
  • इंसान की मृत्यु के बाद उसकी आँखें बंद हो जाती है ,क्योंकि तरल औऱ ऑक्सीजन कार्निया में प्रवाहित होना बंद हो जाते है
  • सत्य क्या है नही पता , लेकिन कहते है कि मृत्यु के पूर्व उसे जीवन का फ्लैशबैक दिखाता है ।
  • जीवन मे किसी भी इंसान को मौत का डर सताए तो इसे थानाटॉफिया कहते है । उसे मनोवैज्ञानिक डॉक्टर साहब से सलाह लेना चाहिए ।
  • धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार शरीर नश्वर है व आत्मा अजय अमर
  • एक आंकड़े के अनुसार दुनिया भर में प्रतिदिन 1,50 ,000 लोग मरते है ।
  • है ईश्वर ? हर जीव की मौत तो सत्य है लेकिन , किसी भी जीव की दर्दनाक मौत मत दो , क्योंकि , लोग एक समय के बाद कहने लग जाते है कि यह सब उसके कर्मों का फ़ल है , यह कहकर आपको बदनाम करते है ।
  • आज आप भी पढ़कर सोचोगे की आज सभी बातें मृत्यु पर ही लिखी हैं लेकिन आपको बता दु कि सत्य सबको कड़वा लगता हैं ।
  • है ईश्वर ? सन्सार के सभी मृत आत्माओं को शांति प्रदान करें , साथ ही अपने चरणों में स्थान दो ।
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM