आज का विचार में आज ख़ास, सन्सार में इंसान एक मुसाफिर हैं, अगले क्षण का पता नही फ़िर क्यों बेर रखना

183
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article


प्रिय पाठकों ? इस सन्सार में ईश्वर ने हम सबकों इंसान बनाकर भेजा है, बस जन्म जिस घर मे होता है हम वही जाति धर्म के बनकर रह जाते है । सन्सार में जातियां व धर्म हम इंसानों ने ही बनाये है ।

हम सभी इंसान है : हर इंसान की सोच अलग अलग होती है । हर इन्सान को सोचना चाहिए कि में वो ना हिंदू है , ना मुसलमान हैं , ना सिख ना ईसाई हैं , बस हम सब भारत माता के सच्चे इंसान हैं । भारत में कुछ ऐसे लोग भी है जो अपने स्वार्थ के लिए इंसान इंसान को आपस मे लड़ाते है । हर इन्सान को सोचना चाहिए कि हम सबका खून लाल ही है फ़िर आपस में फ़र्क़ क्यो करें ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

” इस सन्सार में जानवर बेजुबान होते है फ़िर भी अपने मालिक के प्रति वफ़ादार होते है लेकिन देश में कुछ ऐसे ग़द्दार होते है जो देश के साथ गद्दारी करते है ऐसे लोगों की कोई भी जाति , धर्म नही होता है ”

  • अब जीवन की सबसे बड़ी , सच्ची व ख़ास बात कि :–
  • 1/ हर भारतीय इन्सान को चाहिए कि वह भारतमाता की आन बान व शान की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहें ।
  • 2/ हर इन्सान को चाहिए की भारतमाता की रक्षा के लिए जो फोर्स दिन रात बॉर्डर पर रहते है उनकी व उनके परिवार का सम्मान करें ।
  • 3/ हर इंसान को सोचना चाहिए कि हम सब इंसान हैं ।
  • 4/है ईश्वर हर व्यक्ति के दिलों में भारतमाता की रक्षा करने की व देश प्रेम जगा दो ।

भारत माता की जय। वन्दे मातरम । अब्दुल रशीद पत्रकार पुलिस सर्विलांस , दबंग भोपाल न्यूज़ , दबंग केसरी व रिटायर्ड टी आई इंदौर 9827230419 जय हिंद जय भारत 🇮🇳

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM