आज का विचार में आज ख़ास : जीवन मे इंसान के कर्म ऐसे होना चाहिये कि आईने में जब नज़र मिले तो चेहरे पर शर्म न हो

103
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

प्रिय पाठकों ? जो इंसान जीवन मे जीतता है वो हार भी सकता है , लेकिन जो व्यक्ति दूसरों के दिलो को जीतता है , वो अपने जीवन में कभी भी नही हार सकता है । जीवन मे इंसान की योग्यता काम आती है । जीवन में कोई भी व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार चमकता है , इच्छा के अनुसार नही । जीवन मे हम जो भी प्रार्थना करते है , जरूरी नहीं है कि उसमें ईश्वर का नाम हो , क्योंकि इंसान का जीवन एक प्रार्थना ही है , बस शर्त है कि वो किसी के काम आए । जीवन मे इंसान की भाषा उसके शरीर का एक ऐसा अदृश्य अंग है , जिसमें इंसान का सब कुछ दिखाई देता हैं । आइए जीवन की कुछ सच्चाई जानने की कोशिश करते है ।

  • अब जीवन की सबसे बड़ी , सच्ची व ख़ास बात कि :–
  • जीवन मे जो इंसान अच्छे कर्म करेगा , ईश्वर उसको वैसा ही फ़ल देगें ।
  • जीवन मे जिस इंसान की आत्मा संतुष्ट हो तो वह बहुत ही सुखी इंसान हैं ।
  • इस सन्सार में श्रेष्ठ व्यक्ति वह है , जिसमें दृढ़ता हो , पर ज़िद नही , दया हो पर कमजोरी न हो , ज्ञान हो पर उसमें अहंकार नहीं हो ।
  • मेरे प्रिय पाठकों , जीवन में आप अगर किसी की इज़्ज़त नही करना चाहते हो तो मत करना , लेकिन किसी के सामने बैठकर किसी की बेइज्जती मत करना ।
  • है ईश्वर सभी को सद्बुद्धि देना ।


अब्दुल रशीद शेख़ पत्रकार पुलिस सर्विलांस , दबंग भोपाल न्यूज़ , दबंग केसरी व रिटायर्ड टी आई इंदौर 9827230419 जय हिंद जय भारत 🇮🇳

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM