आज का विचार में आज ख़ास, कोरोना काल मे सीखने को मिला, अपने आप मे ख़ुश रहना, जीवन में ईश्वर पर भरोसा करना व मुश्किल हालात में जीना

318
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

प्रिय पाठकों ? समय समय की बात है कहावत है कि एक दिन घोड़े के भी दिन बदलते है । यही हुवा हमारे साथ कोरोना काल में । वह भी वर्ष 2019 से 2021 बहुत ही मुश्किल समय था जो ईश्वर की कृपा दृष्टि से निकल गया बस समय याद रह गया कि वो भी क्या दिन थे ?

इंसान का जीवन कांटो भरा है , जिसने रखी हिम्मत उसकी नैया पार :–
ईश्वर ने इंसान को कुछ समय का जीवन अच्छे कार्य करने के लिए दिया है लेकिन ये इंसान बगैर धोखा दिए नही रह सकता । जीवन कुछ समय का है , इसलिए किसी का भी दिल मत दुःखावो , सभी के दर्द आपस मे बाट लो क्योंकि मृत्यु के बाद सिर्फ़ इंसान के कर्म ही आगे जाएंगे , औऱ कुछ भी नही ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

” इस सन्सार में इंसान ने भी ग़ज़ब का कमाल कर दिया , बनावट , सजावट व दिखावट में उसने उसके ही जीवन के चरित्र में लगातार गिरावट लाकर पुतले के रूप में अंतिम छोर पर खड़ा हो गया “।

अब जीवन की सबसे बड़ी , सच्ची व ख़ास बात कि :–
1, हर इंसान ने जीवन में एक गांठ बांध लेना चाहिए कि कर भला तो हो भला ।
2, इंसान का एक अच्छा विचार ( सकारात्मक ) उसका कल का भविष्य तय करता है ।
3, इंसान को जीवन मे अपने संस्कारों से बंधे रहना चाहिए औऱ विचारों से स्वतंत्र रहना चाहिए ।
4, जीवन मे अक्सर इंसान जीता तो अपने लिए , महत्व जब है जब वह दूसरों के लिए जिये ।
5, जीवन में इंसान सब कुछ बेच दे चलेगा , लेकिन ज़मीर नही बेचना चाहिए ।
6, मेने कोरोना काल मे अधिकांश को आजमाया , मुश्किल समय था , मेरी ही तरह सब पँछी की तरह कैद होकर रह गए ।
7, उस ईश्वर का हम सभी पर आशीर्वाद है कि आप व हम जिंदा है लेकिन दुःख अपने के जाने का नही है , बल्कि उन अकाल मृत्यु ( आकस्मिक मौत ) हुई इंसानों का है ।
8, है ईश्वर सभी जीवों की प्राणों की रक्षा करना ।
अब्दुल रशीद शेख़ पत्रकार पुलिस सर्विलांस , दबंग भोपाल न्यूज़ , दबंग केसरी व रिटायर्ड टी आई इंदौर 9827230419 जय हिंद जय भारत 🇮🇳

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM