लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत चेक पोस्ट पर टीमें सतर्कता एवं सक्रियता के साथ करे कार्य

773
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

भ्रमण के दौरान लोकसभा निर्वाचन की दृष्टि से कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा जिले के आलोट जनपद पंचायत क्षेत्र के राजस्थान सीमा से लगे हुए बॉर्डर क्षेत्र में बनाए गए चेक पोस्ट निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री बाथमपुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा तथा अन्य अधिकारी नागेश्वर फंटा तथा पंथवारिया फंटा पहुंचेवहां फ्लाइंग स्क्वाड तथा स्थैतिक निगरानी दलों के लिए बनाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। मौजूद पुलिसकर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों से चर्चा की गई। बॉर्डर पर अवैध गतिविधियोंशराब की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि चेक पोस्ट पर चौबीस घंटे की तैनाती में स्थेतिक निगरानी दल सतर्कता एवं सक्रियता के साथ कार्य करें। कलेक्टर ने दोनों चेक पोस्ट पर प्रकाशपेयजलसीसीटीवी इत्यादि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM