वार्ड क्र. 40 में 22.44 लाख से होंगे विकास कार्य, बनी हुई सी.सी रोड उखाड़ फिर बनाई जाएगी सी.सी रोड

866
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 26 जुलाई। वार्ड क्रमांक 40 स्थित नागरवास में सीमेन्ट कांक्रीट सड़क, गायत्री आयुर्वेद भवन से नागर समाज धर्मशाला, जनता लाण्ड्री से गणेश मंदिर तक सीमेन्ट कांक्रीट सड़क व जैन कॉलोनी भरगटजी के मकान के पीछे बैक लेन में आरसीसी पाईप व सीमेन्टीकरण कार्य का भूमि पूजन महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा, पार्षद दल सचेतक श्री हितेश कामरेड, क्षेत्रिय पार्षद तथा सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री धर्मेन्द्र व्यास, पूर्व पार्षद श्री श्रेणिक जैन व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया। 

इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद व सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री धर्मेन्द्र व्यास ने बताया कि वार्ड क्रमांक 40 स्थित नागरवास में 12.85 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क, 7.55 लाख की लागत से गायत्री आयुर्वेद भवन से नागर समाज धर्मशाला, जनता लाण्ड्री से गणेश मंदिर तक सीमेन्ट कांक्रीट सड़क व 2.04 लाख की लागत से जैन कॉलोनी भरगटजी के मकान के पीछे बैक लेन में आरसीसी पाईप व सीमेन्टीकरण का कार्य किया जायेगा, कार्य पुरा होने पर नागरिकों को सुविधा होगी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

इस अवसर पर सर्वश्री जनक नागल, सिद्धार्थ कटारिया, प्रितेश गादिया, अशोक मेहता, राजेश कटारिया, वैभव व्यास, नरेन्द्रसिंह राठौर, सुधांशु व्यास, प्रमोद मेहता, निलय व्यास, डॉ0 कमल तिवारी, संदीप पिरोदिया, हिम्मतसिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।

शहर में विकास होना अच्छी बात है, पर इसके उलट अच्छी खासी बनी हुई सीसी रोड को उखाड़ कर फिर सीसी रोड बनाना जनता के धन का दुरुपयोग भी है, कई क्षेत्रों में देखने में आया है की अच्छी खासी बनी हुई रोड को पुनः बनाया जा रहा है, इसके उलट जो रोड खराब है, उनके निर्माण के लिए आज भी जनता तरस रही है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM