औधोगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस की वाहन चोरों पर बड़ी कार्यवाही : चोरों को पकड़ कर जप्त किये 3 वाहन : Video

365
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

दिनांक 8 मई 2023 को थाना औधोगिक क्षेत्र पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिलने पर धीरज उर्फ गोलु पिता स्व. घनश्याम राठोर उम्र 19 वर्ष निवासी गोसर माता मंदिर के पास नयागाँव राजगढ एवं  प्रथम उर्फ लड्डु पिता मुकेश चौधरी भाट उम्र 19 वर्ष निवासी ईश्वर नगर रतलाम  को एक बिना नंबर की स्कूटी चलाते पकड़ा  तथा  उक्त वाहन पर नम्बर प्लेट नही होने एवं उक्त दोनों के हावभाव संदिग्नसे गाड़ी के दस्तावेजो को मांगने पर कोई दस्तावेज नही बताया जिसके चेचीस नम्बर व इंजीन नम्बर को चेक करने पर उक्त वाहन थाने के अपराध क्रमांक 66/2023 मे चोरी गई स्कूटी क्रमांक MP43EH9158  होना पाई गई जो उक्त आरोपीगण धीरज उर्फ गोलु पिता स्व. घनश्याम राठोर उम्र 19 वर्ष निवासी गोसर माता मंदिर के पास नयागाँव राजगढ, प्रथम उर्फ लड्डु पिता मुकेश चौधरी भाट उम्र 19 वर्ष निवासी ईश्वर नगर रतलाम से चोरी गई एक्टीवा स्कूटी क्रमांक MP43EH9158 को जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है।

इसी प्रकार दिनांक 09.06.2023 को पुलिस टीम को अपराध क्रमांक 370/2023 मे चोरी गई स्कूटी क्रमांक MP 43 MJ 3224 के शंकर उर्फ दड़ू उर्फ दड़िया पिता मंगल गरवाल भील उम्र 20 वर्ष नि. भीलों की धर्मशाला बाजना बस स्टेण्ड रतलाम के पास होने की सूचना पर शंकर उर्फ दड़ू उर्फ दड़िया को स्कूटी के साथ पकड़ा तथा उससे गाड़ी के दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज नही बताया जिसके चेचीस नम्बर व इंजीन नम्बर को चेक करने पर उक्त वाहन चोरी गई हिरो प्लेजर क्रमांक MP 43 MJ 3224 होना पाई गई जो उक्त आरोपी शंकर उर्फ दड़ू उर्फ दड़िया से चोरी गई हिरो प्लेजर स्कूटी को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

आरोपी शंकर के पास एक ओर संदिग्ध वाहन  डीलक्स क्र. MP43DY4469 भी पाया गया जिसे जप्त कर वाहन के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है । उपरोक्त तीनो आरोपीयो से थाना औ क्षेत्र रतलाम एंव अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी गए वाहनों के बारे में पूछताछ की जारी है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM