30 अप्रैल से 5 मई 2023 तक किया जाएगा जैनम् बाल युवा संस्कार शिक्षण शिवर का आयोजन : विस्तृत जानकारी

572
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

सकल दिगम्बर जैन महिला मंडल द्वारा, लोकेन्द्र भवन, दो बत्ती, पर दिनांक 30 अप्रैल से 5 मई 2023 तक समाज के बच्चो के लिए जैनम बाल युवा संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मण्डल अध्यक्ष श्रीमती निविता गंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 108 आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के आर्शीवाद व प्रेरणा से संचालित श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर जयपुर से अंतराष्ट्रीय स्नातक व आदरणीय पंडित श्री रतनलाल जी बैनाड़ा से शिक्षित विद्वत श्री जयदीप जी जैन शास्त्री व विद्वत श्री अभिषेक जी जैन शास्त्री के निर्देशन में , स्मार्ट क्लासेस, नवीनतम कम्प्यूटर तकनीक एवं मनोरजंन के साथ धार्मिक अध्ययन नैतिक शिक्षा, जीवन जीने की कला, जैन विज्ञान व जैन भुगोल के साथ जैन धर्म के सिद्धांतों का परिचय सभी बच्चो को कराया जाएगा । सर्वप्रथम दिनांक 30 अप्रैल , रविवार को प्रातः 8 बजे बच्चों व सभी समाजजन द्वारा पथ संचलन स्टेशन स्थित 1008 चन्द्रप्रभु मंदिर से निकाला जाएगा ततपश्चात शिविर उद्घाटन, झंडारोहण व बच्चो को किट वितरण किया जाएगा । शाम को बच्चो द्वारा 8 बजे – सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

दिनांक 1 से 5 मई तक बच्चो को जिनेन्द्र वंदना, धार्मिक शिक्षण, स्वल्पाहार, आर्ट व क्राफ्ट क्लास, खेल खेल में धर्म संस्कार एवं डिजिटल जैन कथाएं, व प्रतिदिन शाम को- बाल व युवा सामुहिक कक्षाएं लगाई जाएंगी। कार्यक्रम की विशेष तैयारी में सलग्न सचिव श्रीमती प्रीति गोधा व कोषाध्यक्ष श्रीमती नेहा अग्रवाल ने सभी समाजजन को जोड़ने हेतु सभी मन्दिर व मण्डल से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निवेदन किया है। सभी मन्दिर से सरोज चत्तर, रचना जैन, उपासना जैन, अर्पिता पाटनी, भावना गोधा, जयता मोठिया, जयश्री कोठारी, खुशाली गड़िया, राधा पोरवाल, साधना पाटनी, सलोनी बड़जात्या, समीक्षा मोठिया, स्वीटी सेठ, टीना गांधी, मीना जैन आदि सभी महिलाओ को शिविर की जिम्मेदारी सौपी गई।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM