1 करोड़ 20 लाख रुपए अनुमानित मूल्य की भूमि को भूमाफिया अज्जू शैरानी के कब्जे से मुक्त कराया

291
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 08 जून 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में राजस्व विभाग द्वारा 8 जून को पुनः उल्लेखनीय कार्रवाई की जाकर दो व्यक्तियों को उनके प्लाट पर कब्जा दिलाया गया। इस दौरान एसडीएम श्री संजीव पांडे, तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर, श्री मनोज चौहान, राजस्व निरीक्षक श्री निर्वाणसिंह मालवीय, श्री तरुण रघुवंशी, पटवारी श्री तेजवीर चौधरी, श्री लक्ष्मण पाटीदार, श्री मांगीलाल खराड़ी आदि उपस्थित रहे।

तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के प्रताप नगर स्थित भूमि सर्वे नंबर 262/18 एवं 262/7 कुल रकबा 0.040 बाजार मूल्य 1 करोड़ 20 लाख रुपए अनुमानित मूल्य की भूमि को भूमाफिया अज्जू शैरानी के कब्जे से मुक्त कराते हुए अंजना सारस्वत का एक प्लाट एवं रोनक पिता गुलाम हुसैन को दो प्लाटों का कब्जा दिलाया गया। प्लाटधारकों द्वारा शिकायत की गई थी कि उनको अज्जू शैरानी द्वारा प्लाट पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM