वर्ष 2023-24 के लिए 147 लोकेशंस पर भूमि मूल्य वृद्धि प्रस्ताव अनुमोदित

97
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 13 मार्च 2023/ जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा गाइड लाइन वर्ष 2023-24 के लिए जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पंजीयक डॉ. अमरीश नायडूकार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री पी.के. खरत तथा पंजीयन विभाग के उपपंजीयकगण उपस्थित थे। बैठक में रतलाम शहर तथा शहर की सीमा से लगे आसपास के गांवों की कुल 147 लोकेशंस में भूमि मूल्य वृद्धि प्रस्तावो का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा जिले के अन्य स्थानों के लिए बनाए गए प्रस्ताव भी अनुमोदित किए गए।

बैठक में विभाग द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मूल्य वृद्धि प्रस्ताव अनुमोदन पश्चात् केंद्रीय मूल्यांकन समिति भोपाल को अनुमोदन हेतु भेजे जाएंगे। इसके पूर्व आमजन के सुझाव भी प्राप्त किए जाएंगे। बैठक में जो प्रस्ताव रखे गए उनमें वर्तमान गाइड लाइन के तहत जो दस्तावेज 20 से 50 प्रतिशत तक उच्च दर पर पंजीबद्ध हुए उनमें 10 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई हैऐसी लोकेशंस की कुल संख्या 47 है। जहां दस्तावेज 50 से 100 प्रतिशत तक उच्च दरों पर पंजीबद्ध हुए हैं उनमें 20 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है ऐसी लोकेशंस की कुल संख्या 6 है। जहां 25 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है उन लोकेशंस की संख्या 4 है वहां दस्तावेज 100 या इससे भी अधिक प्रतिशत से उच्च दरों पर पंजीबद्ध हुए हैं। प्लानिंग एरिया मे आने वाली 45 लोकेशंस जिनमें वर्तमान में भी विकास हो रहा है और आने वाले वर्षों में भी विकास की संभावना प्रबल है वहां पर 10 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

बैठक में अनुमोदित दरों  में वृद्धि के सम्बन्ध में आमजनों के सुझाव आगामी 16 मार्च की शाम 5.00 बजे तक जिला पंजीयक तथा उपपंजीयक कार्यालयो में प्राप्त किए जाएंगे। रतलाम शहर की जिन लोकेशंस की दरों में संशोधन के प्रस्ताव हैंउनमें मंगलम सिटीमंगलम सिटी फेस-टू मिडटाउनसम्यक गोल्ड सिटीप्रताप नगरधानासुता रोड पर प्रताप नगर एक्सटेंशनसम्यक रेसिडेंसीआमलिया भेरु काटजू नगर शामिल है।

रतलाम के शिव ओम नगर चुना भट्टीश्रीराम नगरराजगढ़नयागांव आबादीगैस गोडाउनराजगढ़ परिवर्तितबरबड़ मूल आबादी के भूखंड साईं विहारतिलक नगरवर्धमान नगरमंगल विहारराजीव विहारटेंकर रोडसेंट्रल सोसाइटी, 80 फीट रोडमाही विहार प्राधिकरण कॉलोनीसुयोग परिसरसुयोग परिसर एक्सटेंशनडोंगरे नगररिद्धि सिद्धि एवेन्यूओसवाल नगरअमृत सागर गृह निर्माण सहकारी समितिधोलावाड़ रोड, 20 मीटर के घेरे में डोंगरा धाममहर्षि वेदव्यास गृह निर्माणकरमदी रोडकर्मवीर रोडपुल के बादनगर निगम सीमा में तुलसी विहार आदि क्षेत्रों में 5 से 10 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई है।

इसके अलावा जिन क्षेत्रों में 20 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है उनमें जामथूनजुलवानियाहापुखेड़ीनगर निगम के अंदर रोड परनगर निगम के बाहर रोड पर तथा अन्य जगहों की लोकेशंस शामिल है।

बोदीना, पंचेड, भदवासा, बांगरोद, धोंसवास, पलसोड़ा, इसरथूनी, सालाखेड़ी, पलसोड़ी, बंजली, बरबड़, तीतरी, जड़वासाखुर्द, बड़ोदिया, सिमलावदा, सेजावता, क्षेत्रों में 10 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई है।

10 प्रतिशत वृद्धि प्रस्ताव वाले क्षेत्रों में सागोद ,खाराखेड़ी, मांगरोल, मथूरीसनावदाभाटखेड़ीसुराखेड़ीबाजनखेड़ाघटलाखेतलपुरहरथली भी शामिल है। शहर की सेफ्रॉन सिटीएक्सप्रेस सिटीशिवालय लेनार्ड सिटी में 25 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की गई है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM