म.प्र शिक्षा केंद्र का निर्णय : निरस्त की गई कक्षा 5वी व 8वीं की परीक्षा की तारीख घोषित

388
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

भोपाल 11 अप्रैल। राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा पांचवी और आठवीं के परीक्षार्थियों के लिए नई समय सारणी घोषित कर दी है 15 अप्रैल को गणित का प्रश्न पत्र होगा, वही 17 अप्रैल को संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र होगा। दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए संगीत की परीक्षा होगी।

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से कक्षा पांचवी और आठवीं की गणित और संस्कृत के परीक्षा को निरस्त किया गया था। दोबारा से इनकी परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा का समय दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक रहेगा।।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

दृष्टिबाधित के लिए होगी संस्कृत की परीक्षा : 15 अप्रैल को कक्षा पांचवी और आठवीं के लिए गणित का प्रश्न पत्र होगा दृष्टिबाधित के लिए संगीत विषय की परीक्षा होगी। 17 अप्रैल को कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए संस्कृत का प्रश्न पत्र होगा।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM