महापौर श्री पटेल की मेहनत रंग लाई नगर निगम को ग्राम सागौद में मिली गौशाला

189
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 4 अगस्त। रतलाम नगर के नागरिकों व यातायात सुविधा के दृष्टिगत रतलाम नगर को स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों से मुक्ति दिलाने हेतु महापौर श्री प्रहलाद पटेल द्वारा किये जा रहे प्रयास को अंततः सफलता मिल ही गई ग्राम पंचालय सागौद द्वारा नगर निगम को गौशाला के संचालन का प्रस्ताव पारित किया।

शहर के निकट ग्राम सागौद की ग्राम पंचायत की गौशाला का संचालन नगर निगम द्वारा किये जाने के संबंध में 29 जुलाई को महापौर श्री प्रहलाद पटेल द्वारा निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी श्री विशाल शर्मा, ग्राम सरपंच, श्री कैलाश के अलावा श्री राजेन्द्रसिंह पंवार आदि के साथ बैठक ली गई थी। बैठक में चर्चा अनुसार ग्राम पंचायत सागौद द्वारा स्वीकृति प्रस्ताव पारित किया गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

प्रस्ताव अनुसार गौशाला संचालन हेतु समिति का गठन किया जायेगा जिसके अध्यक्ष महापौर श्री प्रहलाद पटेल रहेंगे व समिति के आधे सदस्य नगर निगम व आधे सदस्य ग्राम पंचायत के रहेंगे। महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों को पकड़ा जाकर अन्य गौशालाओं में छोड़ा जाता था जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्राम सागोद में नगर निगम को गौशाला मिलने से नगर में स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों से नागरिकों को मुक्ति मिलेगी साथ ही यातायात भी सुगम होगा। गौशाला का संचालन नगर निगम द्वारा किया जायेगा।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM