शासन देश की पारंपरिक खेल संस्कृति को दे रहा है बढ़ावा : मंत्री डॉ मोहन यादव

121
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 24 अप्रैल 2023/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शासन हमारे देश की पारंपरिक खेल संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है। कबड्डी, खो-खो जैसे परंपरागत खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सोमवार प्रातः जावरा की 24 वीं बटालियन के मैदान पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, स्थानीय विधायक डा. राजेंद्र पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, श्री के.के सिंह कालूखेडा़, श्री प्रदीप पांडे, श्री कान्हसिंह चौहान, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री हरेंद्रसिंह तोमर, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, श्री प्रकाश मेहरा, श्री रतनलाल लाकड़ा, श्री हरिराम शाह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा खेल महोत्सव के तहत आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि खेल महोत्सव का आयोजन सराहनीय है। हमारे पारंपरिक खेलों को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में सभी महाविद्यालयों में खेलों को शिक्षा के साथ प्रमुखता से जोड़ा गया है। अब खेल शिक्षकों को भी सहायक प्राध्यापक की तरह प्रमोशन मिलेंगे। महाविद्यालयों में सभी प्रकार की शिक्षा का प्रावधान किया गया है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद खेल महोत्सव के तहत हमारे संसदीय क्षेत्र में हजारों स्कूली बच्चे मैदान में उतरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। खेलों से सबको प्यार होता है, यदि खेलों में ऊंचाई पाना है तो मेहनत, लगन और गहराई के साथ खेल में अपनी प्रतिभा निखारनी होगी, तभी कोई खिलाड़ी अपने देश, प्रदेश का नाम रोशन करेगा। सांसद श्री गुप्ता ने उपस्थित बच्चों से कहा कि हमारे मंचासीन सभी अतिथि किसी न किसी खेल से बचपन से जुड़े हैं। मंच पर अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री हरेंद्रसिंह तोमर तो मौजूद है ही, साथ ही हमारे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव कुश्ती और तैराकी के खिलाड़ी होकर बचपन से ही उक्त खेलों से जुड़े हैं। इसी प्रकार विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे बास्केटबॉल, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा तथा श्री कान्हसिंह चौहान कबड्डी, श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा हाकी, श्री प्रदीप चौधरी बैडमिंटन से जुड़े हैं। वहीं श्री प्रदीप पांडे द्वारा वृक्षारोपण में व्यक्तिगत रुचि के साथ लाखों की संख्या में पेड़ लगाए गए हैं। इनसे प्रेरणा लेते हुए सभी बच्चे भी कोई एक खेल से प्रेम रखते हुए उसमें मेहनत के साथ अपनी प्रतिभा को निखारकर अपना नाम रोशन करें।

स्थानीय विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के साथ-साथ हमारे संसदीय क्षेत्र में भी सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार के आयोजनों से देशभर में खेलों के प्रति उत्साहजनक वातावरण का निर्माण होगा। खेल तथा अन्य क्षेत्रों में देश की प्रगति के साथ मध्यप्रदेश भी सभी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तरक्की कर रहा है। प्रगति में सहभागी हो रहा है। डा. पांडे ने कहा कि भारतीय संस्कृति में अच्छे स्वास्थ्य पर सर्वाधिक जोऱ दिया गया है। अच्छे स्वास्थ्य से ही स्वस्थ मन तथा सकारात्मक विचार आते हैं, सकारात्मक विचारों से ही बेहतर समाज और देश प्रदेश सशक्त होते हैं। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन भी सकारात्मक वातावरण का निर्माण करके देश को सशक्त करने की दिशा में अभिनव प्रयास है। हमारे पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सराहनीय है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM