मंत्री श्री काश्यप देवास में आयोजित उद्यमी समागम का शुभारंभ करेगें

191
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

भोपाल 13 जून। लघु उद्योग भारती, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष, राजेश मिश्रा और महामंत्री अरुण सोनी ने वल्लभ भवन, मंत्रालय में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, चेतन्य कुमार काश्यप से भेंट की। उन्होंने श्री काश्यप को 6 अगस्त 24 को देवास में आयोजित मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का शुभारंभ करने का आमंत्रण दिया, जिसे मंत्री जी ने स्वीकार किया।

लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष, राजेश मिश्रा ने बताया की इस उद्यम समागम में देश के लगभग 3000 उद्यमी भाग ले रहे है। यह कॉन्क्लेव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

इस मुलाकात में उन्होंने दोहराकर, उद्योग अनुदान सहायता और डी. बी.टी. जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। म०प्र० एमएसएमई विकास प्रोत्साहन नीति-2021 में संशोधन कर धान के अलावा चना, मक्का, मसूर, सोयाबीन, गेहूं एवं सरसों आदि से संबंधित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को भी पूंजी अनुदान दिये जाने का अनुरोध किया। चर्चा में यह भी निवेदन किया गया कि एमएसएमई पॉलिसी के अंतर्गत निवेश अनुदान प्रकरणों के निवारण की समय-सीमा भी निर्धारित होना चाहिए। श्री काश्यप ने लघु उद्योग भारती की मांगों पर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM