पुलिस गिरफ्त में मोटर सायकल चोर गैंग, 3 मोटर साईकिले भी बरामद

365
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

जिले में हो रही लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल लोढा के निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाखा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनव कुमार वारंगे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ दिनेश भोजक द्वारा एक टीम का गठन कर अलग अलग क्षैत्रो मे पतारसी हेतु अभियान चलाया गया।

टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी केमरे की फुटेज देखते फुटेज के आधार एवं मुखबीर सूचना के आधार पर जिला धार व जिला उज्जैन के आरोपियो 1.गुरदीप उर्फ लक्की चिकलीकर 2.कृष्णा उर्फ कृष्णपालसिंह, 3. लालचन्द्र उर्फ लाला, 4.भोला उर्फ शिवराज, 5. युवराज से एक पल्सर व दो रायल इनफिल्ड बुलेट सहित कुल 03 मोटर साईकिले जप्त की गई। थाना स्टेशन रोड रतलाम के अपराध क्रमांक 197/2024 धारा 379 भा.द.वि. अपराध क्रमांक 248/2024 धारा 379 भा.द.वि अपराध क्रमांक 278/2024 धारा 379 भा.द.वि में चोरी गया माल मश्रुका जप्त किया गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

तरीका ए वारदात :- आरोपी चाबी साथ लेकर आता था तथा लावारिस रखी मोटर साईकिल में जिसमें चाबी लग जाती थी उसे चोरी कर ले जाता था ।

जप्त मोटर सायकलो की सूची

  1. MP43DY3781 पल्सर बाइक
  2. MP43EA1409 रॉयल इनफील्ड बुलेट
  3. MP20NM6784 रॉयल इनफील्ड बुलेट

सराहनीय भूमिका — निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उनि. प्रेमसिंह हटिला, सउनि लोकेन्द्रसिंह बैस, सउनि.लक्ष्मणसिंह दायमा,आर.15 अभिषेक पाठक, आर.812 लोकेन्द्र सोनी, आर.744 हेमराज डामोर आर.264 देवीसिंह मोर्य, सीसीटीवी शाखा से उनि राजा तिवारी (सीसीटीवी प्रभारी), आर पारस चावला, आर लाखन धबाई, आर. मयंक व्यास (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM