रतलाम में टेलेन्ट की हुई नई शुरुआत, रोमांच दृश्य देख हर कोई रह गया दंग

412
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम। शहर में रतलाम के प्रतियोगी को मंच देने के लिए नई शुरुआत सोशल एंड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन संस्था द्वारा आयोजित किए गए टैलेंट ऑफ रतलाम में प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया टैलेंट ऑफ रतलाम कालिका माता सांस्कृतिक मंच पर आयोजित किया गया। संस्था अध्यक्ष हिम्मत जैथवार ने बताया कि नई शुरुआत सोशल एन्ड वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन संस्था द्वारा आयोजित किए ऑडिशन में 70 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था जिसमे 30 बच्चों को सिलेक्ट किया ।

कालिका माता संस्कृतिक मंच पर हुए आयोजन में सिलेक्ट हुए 30  प्रतियोगियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में डांस सिंगिंग मॉडलिंग तबला सहित कई अनेक प्रस्तुतियां दी गई। रतलाम के टैलेंट को म्यूजिक डायरेक्टर अल्तमस खान,मूवी डायरेक्टर हरीश शर्मा, जितेंद्र चौहान ने जज किया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

जिसमे सब जूनियर प्रथम पुरस्कार शरद गाँधी सेकेंड आकाशी राठी थर्ड पुरस्कार हार्दिक बावरिया ने जीता वही सब जूनियर में फस्ट परमजीत गांधी सेकेंड प्रियांशी पाटीदार थर्ड प्राइज दीपा अश्वानि सीनियर के फस्ट विशाल स्वामी सेकेंड देव श्री और थर्ड फिजा डेविड विनर रहे। टेलेंटेट ऑफ रतलाम के सभी विनरो को पुरस्कृत किया गया

आयोजन का संचालन नीलेश शर्मा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में रोनित,गिरिश शर्मा, वीरेंद्र गोयल, राईटर कम्पोजर साबिर अजीम खान ,राजेन्द्र सिंह चौहान, ललित चोपड़ा, अशरफ बेलिम,नीलेश बड़ोदिया,विशाल कुमार, समर पटेल आदि उपस्थित था।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM